PSU Stocks Crash: क्या सरकारी कंपनियों में कोविड काल के दौरान जो बुल रन शुरू हुआ था वो खत्म हो गया है? ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि सोमवार 7 अक्टूबर, 2024 को भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते जो गिरावट आई है उसमें सबसे बड़ी मार सरकारी कर्मियों के स्टॉक्स पर पड़ी है. निफ्टी का सीपीएसई इंडेक्स 3.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है तो निफ्टी का पीएसई इंडेक्स में भी 2.82 फीसदी की गिरावट है. निवेशकों की बिकवाली में सबसे ज्यादा धुनाई रेलवे-डिफेंस स्टॉक्स की हुई है जिसने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. साल 2023 में संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेश का सुझाव दिया था. लेकिन गिरावट की आंधी में पीएसयू स्टॉक्स में अब भराभरा कर गिर रहे हैं. 


रेलवे शेयर हुए धराशायी 


निवेशकों की बिकवाली के चलते रेलवे स्टॉक्स में तेज गिरावट देखी जा रही है. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर करीब 7 फीसदी गिरकर 460 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Railtel Corp Of India) का स्टॉक भी 7 फीसदी, राइट्स (RITES) 4.60 फीसदी, इरकॉन  इंटरनेशनल (Ircon International) में 4 फीसदी, आईआरएफसी (IRFC) में 4 फीसदी, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स (Titagarh Railsystems) 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


डिफेंस स्टॉक्स हुए धड़ाम


शेयर बाजार के डार्लिंग सेक्टर माने जाने वाले डिफेंस सेक्टर के सरकारी स्टॉक्स की तेजी पर भी ब्रेक लग गया है. गार्डन रिच शिपबिल्डिंग का शेयर करीब 6 फीसदी, मझगांव डॉक शिपबिल्डिंग का शेयर 3.22 फीसदी, कोचीन शिपयार्ड 3.76 फीसदी, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड 1.16 फीसदी, भारत डायनामिक्स 4 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


पावर सेक्टर के शेयरों में तेज बिकवाली 


पावर सेक्टर के स्टॉक्स में भी तेज बिकवाली देखी जा रही है जिसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न हाल के वर्षों में दिया है. इसमें एनटीपीसी 3.68 फीसदी, एनएचपीसी 3.34 फीसदी, पावर ग्रिड 3.14 फीसदी, एसजेवीएन 5.29 फीसदी, आरईसी 3.68 फीसदी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन 4.15 फीसदी, इरेडा (IREDA) 4.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एलआईसी का शेयर 3.86 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.  


ये भी पढ़ें 


विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में मचा हाहाकार, निवेशकों के 10.50 लाख करोड़ रुपये साफ