Money Insurance Benefits: पिछले कुछ वक्त में इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स (Insurance Products) की डिमांड भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), घर का इंश्योरेंस (Home Insurance) आदि कई तरह की बीमा स्कीम जमकर खरीद रहे हैं. आज हम आपको एक और तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट का नाम है मनी इंश्योरेंस (Money Insurance). मनी इंश्योरेंस अपने पॉलिसी होल्डर्स को बिजनेस में पैसे से जुड़े जोखिमों में इंश्योरेंस कवर देता है. अगर आपके पैसे चोरी, डकैती, लूट जाते हैं तो मनी इंश्योरेंस (Money Insurance Benefits) आपको इसमें नुकसान भरपाई करता है.


मनी इंश्योरेंस में पॉलिसी होल्डर को कई तरह के पॉलिसी के ऑप्शन्स मिलते हैं जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. अगर आपके बिजनेस में पैसों की लेन-देन बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है तो आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए अपने पैसों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं. अगर आप भी मनी इंश्योरेंस की सुरक्षा को लेना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स (Money Insurance Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


मनी इंश्योरेंस में मिलती है यह सुविधा
मनी इंश्योरेंस के जरिए पॉलिसी होल्डर को हर तरह की पैसों से जुड़े जोखिमों पर सुरक्षा कवर मिलता है. इसमें कैश, ड्राफ्ट चेक (Draft Cheque), पोस्टल ऑर्डर (Postal Order) और ट्रेजरी नोट्स के जरिए होने वाले पैसों की लेनदेन को कवर किया जाता है. इस इंश्योरेंस की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको ज्यादा पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ता है. इसके साथ ही छोटे निवेश में आपको पैसों से जुड़ी सुरक्षा की गारंटी मिलती है. इस पॉलिसी को बिजनेस करने वाले लोगों की जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है. अगर आपकी दुकान है जहां हर दिन लाखों करोड़ों की नकदी का लेनदेन होता है तो यह इंश्योरेंस आपके बहुत काम आ सकती है.


इन नुकसानों को नहीं किया जाता कवर-
1. अगर आपकी गलती या लापरवाही के कारण पैसे चोरी या गुम हो गए हैं तो आपको इंश्योरेंस का फायदा नहीं मिलेगा.
2. अगर आपके पैसों का नुकसान ऐसे व्यक्ति से हुआ है तो पॉलिसी कवर में नहीं आता तो भी आपको इंश्योरेंस के कवर का लाभ नहीं मिलेगा.
3. किसी प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, युद्ध जैसे हालातों में भी इंश्योरेंस कवर नहीं मिलता है.
4. मनी इंश्योरेंस खरीदने से पहले इसके टर्म और कंडीशन जरूर पढ़ लें.


ये भी पढ़ें-


Crop Insurance Scheme: बाढ़ के कारण फसल हो गई है तबाह तो परेशान होने की जरूरत नहीं! केंद्र सरकार देगी मुआवजा


LIC के इस सुपरहिट प्लान में हर दिन करें 200 रुपये निवेश! रिटर्न में मिलेगा 28 लाख का फंड