Mutual Funds SIP Calculator : आज-कल लोगों को म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) में निवेश करना काफी कठिन काम लगता है. लोगों को ज्यादातर सरकारी योजनाओं में अपना पैसा लगाना पसंद आ रहा है. इस खबर में हम आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड (Equity Mutual Fund) में निवेश के तरीके और किस फण्ड में आपको बढ़िया मुनाफा मिल सकता है. इस बात की जानकारी देने जा रहे है. 


सबसे ज्यादा रिटर्न
कुछ वित्तीय जानकारों का कहना है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) से सर्वाधिक लाभ कमाने का तरीका है कि आप लंबे समय के लिए उसमें बने रहे हैं. और कंपाउंडिंग का फायदा उठाकर अपने निवेश को दोगुना-तिगुना कर सकते है. 


ये है म्यूचुअल फंड 
आज के दौर में ये 3 ऐसे ही म्यूचुअल फंड है जो 5 स्टार रेटेड हैं. साथ सिर्फ 5 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी को 12 लाख रूपये में बदल दिया है. इन 3 फंड्स के नाम हैं- क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट ग्रोथ (Quant Active Fund), क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (Quant Mid Cap Fund), पीजीआईएम इंडिया मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (PGIM India Midcap Fund) है.


Quant Active Fund 
1 जनवरी 2013 से क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट ग्रोथ फंड शुरू हुआ था. इसे 5 स्टार रेटिंग मॉर्निंगस्टार ने दी है. फंड के पास 30 जून 2022 तक 2,644 करोड़ रुपये का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) है. इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप है. इसका औसत वार्षिक ग्रोथ 21.08 फीसदी है. पिछले 1 साल में इसने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. आप अगर इसमें 5 साल पहले 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू करते तो आज यह रकम 12.72 लाख रुपये होती. इन 5 साल में फंड ने 30.62 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है.


Quant Mid Cap Fund 
क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ फंड भी 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. इसके पास 9 सितंबर तक 621 करोड़ रुपये का एयूएम है. पिछले 1 साल में इस फंड ने 23.65 फीसदी का रिटर्न हासिल किया. इसका वार्षिक औसत रिटर्न 17.46 फीसदी रहा. 5 साल में इसने 30.97 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. अगर इस अवधि में फंड ने 10,000 रुपये के एसआईपी को 12.83 लाख में बदल दिया.


PGIM India Midcap Fund 
पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड डायरेक्ट ग्रोथ- 2 दिसंबर 2013 को शुरु हुआ था. इसने 5 स्टार फंड के पास 30 जून 2022 तक 6614 करोड़ रुपये का एयूएम था. इसका बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 रहा है. इस फंड ने पिछले 5 साल में 31.40 फीसदी का वार्षिक रिटर्न कमा कर दिया है. अगर किसी ने 5 साल के 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की होती तो अब तक 12.96 लाख रुपये मिल जाते. 


ये भी पढ़ें 


Patanjali Stock Price : बाबा रामदेव लेकर आ रहे एक के बाद एक IPO, पतंजलि फूड के शेयरों में दिखी तेजी


EPFO Free Life Insurance:पीएफ खाताधारकों को मिलता है 7 लाख रुपए का फ्री इंश्योरेंस, देखें पूरी डिटेल