Money management Ideas for Kids: आजकल की पेरेंटिंग में बड़ा बदलाव आ गया है और क्रय शक्ति बढ़ने से माता-पिता अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं. आजकल बच्चे भी इस कॉन्सेप्ट से अनजान से लगते हैं जब उन्हें समझाया जाता है कि उनकी हर पसंद की वस्तु या प्रोडेक्ट उन्हें क्यों नहीं दिलाया जा सकता है. ऐसी ही वजह से ये और भी जरूरी हो जाता है कि उन्हें पैसों का प्रबंधन सिखाया जाए और आर्थिक मोर्चे पर समझदार बनाया जाए. 


अधिकांश घरो में बच्चों को पैसे बचाने के लिए गुल्लक या पिगी बैंक दिया जाता है जिसमें वो अपनी छोटी-छोटी रकम जमा करते हैं. अब बदलते दौर में लेकिन ये जरूरी हो चला है कि बच्चों को गंभीरता से पैसे बचाने या पैसे की वैल्यू से भी परिचित कराया जाए, लिहाजा हम यहां आपको ऐसी कुछ बातें बता रहे हैं जिनसे बच्चों को आर्थिक तौर पर समझदार बनाया जा सकता है.


मौजूदा दौर में आए हैं ये बदलाव
मौजूदा दौर में बच्चे टेक्निकल मोर्चों पर काफी जागरुक हैं और हर तरह की तकनीकी जटिलताओं को आसानी से समझ जाते हैं. प्री-टीन या टीनेजर्स तकनीक सीखने के साथ पढ़ाई में लगे हैं, वो ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए स्वतंत्र हैं और डिजिटल पेमेंट भी बड़ी सरलता से कर लेते हैं. ये 90 के दशक में सोचा भी नहीं जाता था कि टीनेजर्स को 
इतनी आर्थिक स्वतंत्रता दी जाएगी.


बच्चों को क्या सिखाया जाए और कैसे
बदलते समय में जहां बच्चे पेमेंट करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और अपनी पसंद के प्रोडेक्ट खरीदने के लिए पढ़ाई के साथ साथ माता पिता के दिए गए कैश पर निर्भर नहीं हैं तो ये भी मानिए कि उनके पास अभी भी कोमल मन है जो मनचाही चीज को खरीदने के लिए उत्सुक रहता है. लेकिन जैसा कि पहले भी बताया गया है उन्हें इतना समझदार बनाना होगा कि वो पैसों की कीमत जानें.


बच्चों के लिए कुछ जरूरी टिप्स



  • साइकिल या फोन लगभग सभी किड्स के लिए पसंदीदा वस्तुओं में से एक है और इसको खरीदने के लिए पहले उन्हें हर महीने पॉकेट मनी दें और इसे बचाने के गुर भी समझाएं.

  • रिश्तेदारों से मिलने वाले कैश रूपी उपहार को बच्चों को दें और उनसे कहें कि वो इसको संभालें और अपनी तरफ से बढ़ाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कोशिश करें.

  • हर महीने बचाई जाने वाली रकम पर अगर माता-पिता कुछ इंसेटिव बच्चों को दें तो वो सेविंग के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे और इसके साथ ही उन्हें कंपाउंडिंग के कॉन्सेप्ट से भी रूबरू कराएं.

  • बच्चों को कुछ ऐसे टास्क कराएं जिनके पूरा होने पर आप उन्हें रिवॉर्ड के रूप में कैश दें जिससे वो इस बात की महत्ता समझेंगे कि कैसे काम करने के जरिए वो आगे जाकर कमाएंगे.

  • बच्चों को जरूरत से ज्यादा पैसा देना भी हानिकारक हो सकता है लिहाजा उन्हें दी जा रही रकम पर नजर भी बनाए रखें.


ये भी पढ़ें


IRCTC Tour Packages: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हैं तो जानें रेलवे के मातारानी राजधानी पैकेज के बारे में


Health Insurance: जानें नेटवर्क और नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटलाइजेशन का फर्क जो आपकी करेगा मदद