Money Management Tips: भविष्य के लिए निवेश करने से पहले जरूर कैलकुलेट कर लें महंगाई दर! जानें इसका आसान प्रोसेस
Inflation Calculation: रूल ऑफ 70 (Rule of 70) के जरिए आप आप आसानी से यह कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपकी सेविंग की वैल्यू कितने जल्द कम होती जाएंगी.
![Money Management Tips: भविष्य के लिए निवेश करने से पहले जरूर कैलकुलेट कर लें महंगाई दर! जानें इसका आसान प्रोसेस Money Management Tips how to calculate value of your investment by rule 70 know details Money Management Tips: भविष्य के लिए निवेश करने से पहले जरूर कैलकुलेट कर लें महंगाई दर! जानें इसका आसान प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/b1fbb6e27b2217c5613e2cd1b5152c161663674321028279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Investment Tips: कहते हैं कि समझदार व्यक्ति वहीं हैं जो कमाई के साथ ही भविष्य की प्लानिंग (Future Planning) करने लगता है. आजकल लोग ऐसे निवेश की ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें निवेश करके उन्हें भविष्य के अनुसार ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलें. कई बार निवेश करते वक्त ब्याज दर, सेफ इन्वेस्टमेंट आदि चीजों का तो ध्यान रखते हैं लेकिन, वह महंगाई के बारे में कैलकुलेट करना भूल जाते हैं. पिछले कुछ वक्त में भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध. फिलहाल अगस्त में भारत में रिटेल महंगाई दर 7% के पार जा चुकी हैं. यह लगातार 8वां महीना है जब रिटेल महंगाई दर 6% से ऊपर रही हैं. ऐसे में ज्यादा महंगाई का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह आपके सेविंग की वैल्यू को कम कर देता है.
महंगाई का सेविंग पर पड़ता है बुरा असर
बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए अक्सर एक्सपर्ट्स लोगों को यह सलाह देते हैं कि वह महंगाई दर के हिसाब से कैलकुलेशन करके ही अपने पैसों का निवेश करें क्योंकि बढ़ती महंगाई अपने निवेश की वैल्यू को कम कर देती है. महंगाई जितनी ज्यादा होगी आपकी सेविंग वैल्यू उतनी ही कम होती जाती है. ऐसे में अगर आप 10 या 20 साल के बाद की निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको उस समय की महंगाई दर का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. महंगाई दर को जांचने के लिए आप रूल ऑफ 70 (Rule of 70) का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. इसके जरिए आपको यह पता चल जाएगा कि आपके निवेश की वैल्यू कितने सालों में आधी रह जाएगी. आइए हम आपको रूल ऑफ 70 के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
क्या है Rule of 70?
रूल ऑफ 70 (Rule of 70) के जरिए आप आप आसानी से यह कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपकी सेविंग की वैल्यू कितने जल्द कम होती जाएंगी. इस कैल्कुलेशन को करने के लिए आप 70 को मौजूदा महंगाई दर से से भाग करना होगा. इसके बाद जो वैल्यू बचेगी उतने साल में आपकी जमा पूंजी की वैल्यू आधी रह जाएगी. आपको यह कैल्कुलेशन हम एक उदाहरण से समझते हैं. अगर मौजूदा महंगाई दर 7 प्रतिशत है और आप 70 को 7 से भाग कर देते हैं तो इसका रिजल्ट निकला है 10. ऐसे में 10 साल के बाद कुल सेविंग की वैल्यू घटकर आधी रह जाती है.
अगर आपकी कुल डिपॉजिट 20 लाख रुपये हैं तो 10 साल के बाद उस समय की महंगाई दर के हिसाब से उसकी वैल्यू मात्र 10 लाख रुपये रह जाएंगी. ऐसे में एक्सपर्ट्स अक्सर लोगों को यह सलाह देते हैं कि वह महंगाई दर को देखते हुए ही अपने निवेश की प्लानिंग बनाएं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)