SIP Mutual Funds Investment: एसआईपी म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट का एक बेहद ही आसान तरीका है. इसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट आपके अकाउंट से डेबिट हो जाती है. चूंकि एसआईपी में इंवेस्टर को कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है, इसलिए यह भारत में निवेशकों के बीच धीरे-धीरे पॉपुलर होता जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, मासिक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) ने पहली बार दिसंबर में 26,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. यह म्यूचुअल फंड्स में लॉन्ग टर्म के इंवेस्टमेंट में स्मॉल इंवेस्टर्स के बढ़ते इंटरेस्ट को दर्शाता है. 


दिसंबर में SIP में इंवेस्टर्स का कंट्रीब्यूशन रहा इतना


दिसंबर, 2024 में SIP में इंवेस्टर्स का कंट्रीब्यूशन 26,459 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर 2024 में 25,320 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, म्यूचुअल फंड (एमएफ) फोलियो दिसंबर में बढ़कर 22.50 करोड़ हो गया, जो कि पिछले महीने 22.02 करोड़ था.


विश्व स्तर पर इक्विटी मार्केट को चुनौती देने वाली कुछ भू-राजनीतिक स्थितियों के बावजूद दिसंबर, 2024 में मासिक रूप से  SIP कंट्रीब्यूशन में साल-दर-साल 50 परसेंट तक का इजाफा हुआ.


हम यहां यह जानेंगे कि महीने के 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये और 5,000 रुपये के SIP कंट्रीब्यूशन से 1 करोड़ के फाइनेंशियल गोल को हासिल करने में आपको कितने समय लगेंगे. यह कैल्कुलेशन सालाना 12 परसेंट रिटर्न और हर साल SIP अमाउंट में 10 परसेंट की बढोतरी पर बेस्ड है. 


हर महीने 1,000 रुपये के SIP में सालाना 10 परसेंट बढोतरी


अगर आप सालाना 10 परसेंट स्टेप-अप के साथ हर महीने 1,000 रुपये का निवेश करते हैं और हर साल 12 परसेंट तक रिटर्न पाने की उम्मीद है, तो आप 31 साल में लगभग 1.02 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं.


2,000 रुपये की मंथली SIP 


इसी तरह से महीने के 2,000 के  SIP में  सालाना 10 परसेंट स्टेप-अप के साथ हर साल 12 परसेंट के रिटर्न पर 27 सालों में आप 1.15 करोड़ रुपये तक जमा लेंगे. 


महीने के 3,000 हजार रुपये की SIP 


महीने में 3,000 रुपये की SIP सालाना 10 परसेंट की रेट से आगे बढ़ते हुए 12 परसेंट एनुअल रिटर्न पर 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये हो जाएगी. इस टर्म में आपकी कुल इंवेस्ट की गई राशि 31.86 लाख रुपये और रिटर्न 78.61 लाख रुपये होगा. 


5,000 रुपये की SIP पर रिटर्न


अगर आप SIP के तहत हर महीने 5,000 रुपये तक का इंवेस्टमेंट करते हैं, तो यह एनुअली 10 परसेंट की रेट से बढ़ते हुए 12 परसेंट वार्षिक रिटर्न पर 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये जमा करने में आपकी मदद करेगी. इस दौरान आपका कुल निवेश 31.86 लाख रुपये होगा और रिटर्न 78.61 लाख रुपये होगा. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें:


स्कैन कीजिए और क्रेडिट कार्ड से हो जाएगा UPI पेमेंट, यहां जानिए आपके फोन में कैसे होगा