Moody's GDP Projection: बढ़ती महंगाई के मद्देनजर मूडीज ने घटाया आर्थिक विकास दर का अनुमान, 2022 में 8.8% रह सकता है देश का GDP
Moody's: रेटिंग एजेंसी ने 2022 में भारत का जीडीपी 8.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है तो 2023 में जीडीपी उससे भी कम 5.4 फीसदी रह सकता है.
![Moody's GDP Projection: बढ़ती महंगाई के मद्देनजर मूडीज ने घटाया आर्थिक विकास दर का अनुमान, 2022 में 8.8% रह सकता है देश का GDP Moody's Cut India GDP Projection By 30 basis point to 8.8 percent In 2022 Due To Rising Inflation Moody's GDP Projection: बढ़ती महंगाई के मद्देनजर मूडीज ने घटाया आर्थिक विकास दर का अनुमान, 2022 में 8.8% रह सकता है देश का GDP](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/12/25105007/3-subramanian-swamy-said-that-narendra-modi-government-put-pressure-on-cso-to-give-out-good-data-so-all-gdp-data-bogus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Economy: रेटिंग एजेंसी Moody's ने 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर ( India's Economic Growth) के अनुमान ( Projection) को घटा दिया है. रेटिंग एजेंसी ने महंगाई में उछाल के चलते 2022 कैलेंडर ईयर में भारत के GDP ग्रोथ रेट को 30 बेसिस प्वाइंट घटाकर 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक अगले वर्ष जीडीपी 5.4 फीसदी रह सकता है.
2022 में 8.8 फीसदी रहेगा GDP ग्रोथ
Moody's ने अपने ग्लोबल मैक्रो रिपोर्ट आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि कच्चे तेल, फूड और फर्टिलाइजर की कीमतों में उछाल के चलते भारतीय के वित्तीय स्थिति से लेकर उनके खर्च करने की क्षमता पर असर पड़ेगा. पिछले ही दिनों S&P Global Ratings ने भी मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था तो 2023- 24 में जीडीपी 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. S&P के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 8.9 फीसदी रहा है.
महंगाई करेगी परेशान
Moody's के मुताबिक 2022 में महंगाई दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि 2023 में ये 5.2 फीसदी रह सकता है. आरबीआई के मुताबिक 2022-23 में महंगाई दर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि आरबीआई जून में मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में नए सिरे से महंगाई दर का अनुमान जारी कर सकता है. इससे पहले ब्रोकरेज हाउस मार्गन स्टैनले ( Morgan Stanley) ने भी कहा था कि बढ़ती महंगाई ( Inflation), उपभोक्ता की तरफ से कमजोर मांग ( Weak Consumer Demand), कड़े वित्तीय हालात ( Tight Financial Conditition) के चलते बिजनेस सेंटीमेंट ( Business Sentiment)पर बुरा असर पड़ेगा साथ ही कैपिटल एक्सपेंडिंचर ( Capex) के रिकवरी में भी देरी होगी. कीमतों में उछाल और कमोडिटी ( Commodity) के बढ़ते दामों के चलते महंगाई बढ़ेगी ही साथ ही चालू खाते का घाटा (Current Account Deficit) भी बढ़कर 10 साल के उच्ताचतम स्तर 3.3 फीसदी तक जा सकता है.
रूस - यूक्रेन युद्ध से बढ़ी मुश्किलें
बहरहाल पहले Morgan Stanley, S&P Global Ratings और Moody's ने अगले दो वर्षों तक के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया जाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि रूस - यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल समेत, कमोडिटी और खाने के तेल के दामों में उछाल का किस हद तक भारत पर दुष्प्रभाव पड़ा है. अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई दर 8 साल के उच्चतम स्तर 7.79 फीसदी पर जा पहुंचा है तो होलसेल महंगाई दर 9 साल के उच्चतम स्तर 15.08 फीसदी पर जा पहुंचा है. महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया है. लेकिन महंगाई बढ़ेगी तो कर्ज और महंगा हो सकता है जिसका असर डिमांड पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
Multiple Bank Accounts: जानिए ज्यादा बैंक खाते रखने के क्या हैं फायदे और क्या है नुकसान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)