नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संकट झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और परेशान करने वाली खबर आई है. मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. मूडीज ने कहा है कि कैलेंडर ईयर 2020 में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.3 फीसदी पर आ सकती है. इससे पहले फरवरी 2020 में मूडीज ने साल 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का एस्टिमेट देते हुए कहा था कि ये 5.4 फीसदी पर रह सकती है.
क्यों घटाया मूडीज ने अनुमान
कोरोना वायरस के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को देखते हुए मूडीज ने ये ग्रोथ अनुमान संशोधित किया है. इसके अलावा ये भी कहा है कि घरेलू मांग में कमी, सेवाओं के विस्तार में कटौती और माल की सप्लाई पर असर पड़ने के कारण ये निगेटिव असर भारत की इकोनॉमी पर देखा जाएगा. सप्लाई चेन पर असर पड़ रहा है और देशों के बीच होने वाला व्यापार बाधित होने का असर भी भारत पर देखा जाएगा.
बता दें कि पहले मूडीज ने साल 2020 के लिए देश की जीडीपी का अनुमान 5.4 फीसदी दिया था जो कि इसके पहले के अनुमान 6.6 फीसदी से भी काफी कम था. हालांकि साल 2021 के लिए एजेंसी ने कहा है कि इस साल में भारत की विकास दर 5.8 फीसदी पर आ सकती है.
कोरोना वायरस का गहरा असर रहेगा
कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले देशों में से भारत भी एक है और यहां इस महामारी का असर लंबे समय तक देखा जा सकता है. जैसा कि देश के कई राज्यों में कारोबार पर असर पड़ रहा है तो साफ तौर पर जीडीपी पर इसका असर देखा जाएगा.
कल आरबीआई ने भी किया था आगाह
कल आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने भी इस बारे में आगाह किया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कोरोना वायरस का असर देश की जीडीपी पर पड़ सकता है.
चीन और अमेरिका के लिए भी मूडीज ने घटाया अनुमान
मूडीज ने चीन के लिए भी ग्रोथ अनुमान को कम किया है. चीन के लिए कहा गया है कि इसकी ग्रोथ रेट साल 2020 में 5.2 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी पर आ सकती है. इसके अलावा अमेरिका के लिए भी कहा है कि इसकी विकास दर 1.7 फीसदी से घटकर 1.5 फीसदी पर आ सकती है.
बता दें कि एडीबी यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचने की बात कही है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: कई देशों ने किया राहत पैकेज का एलान, जानिए कौन-कौन से देश महामारी से लड़ने के लिए आगे आए
Coronavirus: ऑनलाइन ऑर्डर बढ़ने के कारण 1 लाख लोगों को नौकरी देगा Amazon