Moody's Upgrade PSU Banks: बीते कई सालों से एनपीए की समस्या से जुझ रही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए राहत की खबर आई है. रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने चार सरकारी बैंकों के रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है. मूडीज ने इन बैंकों के लॉन्ग टर्म लोकल और विदेशी करेंसी डिपॉजिट रेटिंग्स को अपग्रेड कर दिया है. 


रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जिन सरकारी बैंकों के लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड किया है उसमें  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेक बैंक का नाम शामिल है. एसबीआई के  लॉन्ग टर्म रेटिंग को Baa3 पर बरकरार रखा गया है. जबकि केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के रेटिंग्स को  Ba1 से अपग्रेड कर Baa3 कर दिया गया है. मूडीज के मुताबिक इन बैंकों का लॉन्ग टर्म रेटिंग आउटलुक स्टेबल है.  


मूडीज ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि देश में क्रेडिट कंडीशन में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है. बीते तीन वर्षों में एनपीए और लोन को लेकर रही दिक्कतें कम हुई है. मूडीज ने कहा कि कॉरपोरेट जगत की फाइनैंशियल हेल्थ में सुधार देखने को मिल रहा है. एनबीएफसी की दिक्कतें कम हुई है. कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट के बावजूद रिटेल लोन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि मूडीज का मानना है कि एमएसएमई को दिए गए लोन को लेकर बैंकों के सामने जोखिम बना हुआ है. उसका मानना है कि कर्ज के महंगे होने के बाद एमएसएमई को दिए गए लोन को लेकर चिंता बढ़ी है. 


मूडीज का कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक आर्थिक स्लोडाउन के चलते भारत के आर्थिक विकास की गति धीमी होगी लेकिन इसके बावजूद दूसरे उबरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा जिसका फायदा इन बैंकों को मिलेगा. 


मूडीज के रेटिंग अपग्रेड का असर इन बैंकों के स्टॉक्स पर शुक्रवार को नजर आ रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा 1.57 फीसदी की तेजी के साथ, पीएनबी 1.05 फीसदी, एसबीआई 0.88 फीसदी और केनरा बैंक 0.84 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Raghuram Rajan: राजनीति में आने के कयासों पर बोले रघुराम राजन, मैं अपने काम से हूं बेहद खुश