ITR Return: इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department) के मुताबिक 15 मार्च 2022 तक नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर अब तक 6.63 करोड़ टैक्सपेयर्स ने रिटर्न दाखिल किया है. 15 मार्च 2022 कंपनियों और वैसे टैक्सपेयर्स जिन्हें टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करना था उनके लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख थी. 15 मार्च 2022 को 5.43 लाख आईटीआर दाखिल किया गया जो पिछले साल 4.77 लाख था. बीते पांच दिनों में 13.84 लाख आईटीआर दाखिल किया गया है.
एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए जो 6.63 करोड़ आईटीआर जो दाखिल किया है 3.03 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या -1 भरा है जो 46 फीसदी है. 9 फीसदी टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म संख्या -2 भरा है जो 57.6 लाख है. 26 फीसदी टैक्सपेयर्स ने आईटीआर -4 फॉर्म भरा है जिसकी संख्या 1.75 करोड़ है. 2 फीसदी टैक्सपेयर्स ने आईटीआर फॉर्म -5 भरा है जिनकी संख्या 15.1 लाख है. आईटीआर 6 9.3 लाख और आईटीआर -7 2.18 लाख लोगों ने भरा है. एसेसमेंट ईयर 2020-21 के मुकाबले 15 मार्च 2022 तक 16.7 लाख ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न दाखिल किया है.
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए दाखिल किए गए 6.63 करोड़ आईटीआर में से 6.01 आईटीआर वेरिफाई किया जा चुका है जिसमें 75 फीसदी आधार ओटीपी के जरिए किया गया है. वेरिफाई किए गए आईटीआर में से 5.17 करोड़ आईटीआर प्रोसेस किया जा चुका है और 15 मार्च तक 1.83 करोड़ टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी किया जा चुका है.
इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि देरी से आईटीआर दाखिल करने और पेन के साथ आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है.
ये भी पढ़ें