इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का सीजन रफ्तार पकड़ चुका है. आईटीआर फाइलिंग का नया सीजन शुरू हुए एक महीने से कुछ ही समय ज्यादा हुए हैं. अभी डेडलाइन आने में करीब 3 महीने का समय बचा हुआ है. हालांकि टैक्सपेयर्स के साथ-साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी से रफ्तार पकड़ ली है.


5 मई 2024 तक के आंकड़े


सीबीडीटी के द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग पोर्टल पर डैशबोर्ड में दिखाए गए आंकड़ों के अनुसार, असेसमेंट ईयर 2024-25 यानी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 8 लाख से ज्यादा आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं. मजेदार है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनमें से 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न को अभी ही प्रोसेस कर दिया है. ये आंकड़े 5 मई 2024 तक के हैं.


अब तक फाइल हुए इतने रिटर्न


डैशबोर्ड के अनुसार, इस सीजन में 5 मई तक कुल 8 लाख 28 हजार 743 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए हैं. उनमें से 7 लाख 51 हजार 646 रिटर्न को टैक्सपेयर्स की ओर से वेरिफाई कर दिया गया है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद टैक्सपेयर्स के लिए उसे वेरिफाई करना जरूरी होता है. बिना वेरिफाई किए गए इनकम टैक्स रिटर्न अधूरे माने जाते हैं और उन्हें डिपार्टमेंट की ओर से प्रोसेस नहीं किया जाता है.


प्रोसेस किए गए इतने आईटीआर


अब तक फाइल किए गए टोटल आईटीआर में से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5 लाख 10 हजार 590 रिटर्न को वेरिफाई कर दिया है. यानी अब तक जितने आईटीआर फाइल किए गए हैं, उनमें से 61.61 फीसदी वेरिफाई किए जा चुके हैं. वेरिफाई किए गए रिटर्न के मामले में प्रोसेसिंग का आंकड़ा लगभग 68 फीसदी हो जाता है.


रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार ये प्रयास कर रहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल किए जाने के बाद उसे प्रोसेस करने में कम से कम समय लगे. आईटीआर को जितनी जल्दी प्रोसेस किया जाता है, टैक्सपेयर्स को उतनी जल्दी इनकम टैक्स रिफंड मिल जाता है. इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 है. पिछले कुछ सालों से डेडलाइन को खिसकाने का ट्रेंड पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके चलते टैक्सपेयर अंतिम समय नजदीक आने से पहले ही तेजी से रिटर्न फाइल कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: धोनी के निवेश वाली ये कंपनी बना रही भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल गीगाफैक्ट्री