नई दिल्लीः दिल्ली-मुंबई जैसे प्रमुख रास्तों पर हवाई किराया बढ सकता है. वजह है बजट एयरलाइन इंडिगो और गो के कुछ विमानों के उड़ान पर रोक. इस रोक की वजह से दोनों ही एयरलाइन ने मंगलवार को 5 से भी ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी.


इंडिगो ने 18 शहरों को जोड़ने वाली 37 उड़ानें रद्द की है जबकि गो ने 8 शहरों को जोड़ने वाली 18. दोनों ही एयरलाइन का ये कदम विमानन बाजार की नियामक संस्था नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए के विमानों के उड़ान पर रोक के फैसले के बाद आया है. इस बीच, फैसले के सार्वजनिक होने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इंडिगो का शेयर पिटा, लेकिन बाद में खरीदारी आयी जिसके बाद शेयर अंत में सोमवार के मुकाबले दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.


दरअसल, इंडिगो और गो, दोनों, के बेड़े मे शामिल एय़रबस ए 320 नियो किस्म के विमानों में लगे प्रैक एंड व्हिटनी (पी एंड ड्ब्ल्यू) के इंजन ने दिक्कतें खड़ी कर रखी है. क्रम संख्या 450 और आगे के इंजन में खराबी की बात बार-बार आ रही है. पिछले 20 दिनों में कम से तीन ऐसे वाकये हुए जिसमे टेक ऑफ के बाद एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. पहला वाकया 24 फरवरी का है जब लेह से उड़ान भरने के बाद गो एय़र के विमान में ये परेशानी आयी जबकि 5 मार्च को इंडिगो की मुंबई और 12 मार्च को अहमदाबाद से इंडिगो की उड़ान भरने के बाद इंजन बंद हो गया. डीजीसीए का कहना है कि अभी तक इंजन निर्माता कंपनी ने समस्या सुलझाए जाने की कोई समय सीमा नहीं दी है, हालांकि जून 2018 तक सभी प्रभावित इंजन बदलने की बात जरुरी कही है. इसी के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डीजीसीए ने दोनों ही एयरलाइस ने तत्काल प्रभाव से अपने कुछ विमानों को जमीन पर उतारने का निर्देश दिया.


डीजीसीए के निर्देश पर पहले ही तीन विमान जमीन पर उतारे जा चुके है जिनमें दोनों ही इंजन में परेशानी आ रही थी. ताजा निर्देश के दायरे मे अब 11 विमान है जिनमें एक-एक इंजन प्रभावित है. यानी कुल मिलाकर 14 विमान फिलहाल उड़ान नहीं भर सकेंगे. 14 में इंडिगो के 11 और गो के 3 विमान शामिल हैं. ध्यान रहे कि इंडिगो के बेड़े में 156 और गो के बेड़े में 32 विमान शामिल हैं.


इस बीच, यात्रा कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि विमानों के उतारे जाने से किराये पर असर पड़ेगा. जानी मानी ट्रैवल एजेंसी यात्रा के शरत ढ़ाल के मुताबिक कुछ प्रमुख रास्तों पर क्षमता में कमी आएगी. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मंगलवार को दिल्ली से मुंबई का एक तरफ का किराया 12 हजार रुपये तक पहुंच गया था. इस समय विमानों में 90 फीसदी तक सीटें भरी हुई है, लिहाजा उड़ानों की संख्या घटने से प्रमुख रास्तों पर थोड़े समय में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है.


बहरहाल, यात्रियो के लिए राहत के बात ये है कि एयरलाइन कंपनियां रद्द हुई उड़ानों पर टिकट वापस कराने की सूरत में पूरा पैसा वापस दे रही है.