Morgan Stanley Paytm Shares: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैन के बाद दो दिन से पेटीएम (Paytm) के शेयरों का डूबना जारी है. कंपनी के शेयर इन 2 दिनों में लगभग 40 फीसदी टूट चुके हैं. मगर, इस मुसीबत के समय में कंपनी को बचाने के लिए बड़ा सहारा मिला है. फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के लगभग 244 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इस सौदे से कंपनी को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 


मॉर्गन स्टेनली एशिया के जरिए हुआ सौदा 


मॉर्गन स्टेनली ने पेटीएम में यह हिस्सेदारी अपनी सिंगापुर स्थित कंपनी मॉर्गन स्टेनली एशिया (Morgan Stanley Asia) के जरिए खरीदी. इस सौदे में कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लगभग 50 लाख शेयर खरीदे हैं. इसके चलते मॉर्गन स्टेनली की पेटीएम में लगभग 0.8 फीसदी की हिस्सेदारी हो जाएगी. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली को ये शेयर लगभग 487.20 रुपये के हिसाब से दिए गए हैं. इसके चलते सौदे पर 243.60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हालांकि, यह हिस्सेदारी किसने बेची, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वजह से हुआ भारी नुकसान  


यह निवेश पेटीएम के लिए राहत के झोंके जैसा है. कंपनी आरबीआई के फैसले के चलते बड़ी मुसीबत में फंसी हुई थी. कंपनी के शेयरों में जारी गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही थी. शुक्रवार को पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर गिरकर लोअर सर्किट पर आ गए थे. रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) लिमिटेड को 29 फरवरी के बाद कस्टमर अकाउंट, वॉलेट और फास्टैग समेत किसी भी तरह के डिपॉजिट या टॉप-अप बंद करने का निर्देश दिया था. हालांकि, कस्टमर्स को पैसे निकालने की अनुमति दी गई थी. 


शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे शेयर 


पेटीएम पेमेंट्स बैंक में वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. मगर, वह पेमेंट्स बैंक को सब्सिडरी के बजाय पार्टनर की कैटेगरी में रखता है. शुक्रवार को भारी उथल-पुथल वाले कारोबारी सत्र के बाद एनएसई पर वन97 कम्युनिकेशंस का स्टॉक 487.20 रुपये पर लाल निशान के साथ बंद हुआ.


ये भी पढ़ें 


IPO Update: 5000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी सस्ते घरों को फाइनेंस करने वाली यह कंपनी