Zomato Share Price: जोमैटो के स्टॉक में 44% उछाल संभव, मॉर्गन स्टैनली और एलारा कैपिटल ने शेयर खरीदने की दी सलाह
Zomato Update: Morgan Stanley ने रिसर्च रिपोर्ट में कहा, क्वीस कॉमर्स बिजनेस अगले कुछ तिमाही में ब्रेक-ईवन के निकट है यानि मुनाफे में आने की तैयारी में है.
![Zomato Share Price: जोमैटो के स्टॉक में 44% उछाल संभव, मॉर्गन स्टैनली और एलारा कैपिटल ने शेयर खरीदने की दी सलाह Morgan Stanley Elara Capital Gives Buy Call On Zomato Says Stock may Give 44 Percent Return Zomato Share Price: जोमैटो के स्टॉक में 44% उछाल संभव, मॉर्गन स्टैनली और एलारा कैपिटल ने शेयर खरीदने की दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/098bbdfb8ab6a209ee554e4095a2d4341715780890127267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zomato Share Price: वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही के नतीजदे घोषित किए जाने के बाद मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने फूड एग्रीगेटर और क्वीस कॉमर्स कंपनी जोमैटो के स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. एलारा कैपिटल और मॉर्गन स्टैनली दोनों ही निवेशकों को शानदार रिटर्न के लिए जोमैटो के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. एलारा कैपिटल ने कहा है कि कंपनी का शेयर मौजूदा लेवल से निवेशकों को 44 फीसदी का रिटर्न दे सकती है.
जोमैटो पर बुलिश
मॉर्गन स्टैनली और एलारा कैपिटल दोनों ही ने जोमैटो को लेकर अपना रिसर्च रिपोर्ट जारी किया है. मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि फूड डिलिवरी में मार्केट स्ट्रक्चर के अपने पक्ष में होने, क्वीक कॉमर्स बिजनेस ( Quick Commerce business) के तेजी के साथ बढ़ने और मजबूत बैलेंसशीट के चलते जोमैटो महत्वपूर्ण बना हुआ है. रिसर्च रिपोर्ट में मॉर्गन स्टैनली ने कहा हाल ही में किए गए निवेश के चलते 2024-24 में मुनाफा घट सकता है लेकिन मध्यम अवधि में कंपनी मजबूत मार्जिन डिलिवर करेगी.
मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाया टारगेट
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो ने कहा है कि क्वीस कॉमर्स बिजनेस अगले कुछ तिमाही में ब्रेक-ईवन के निकट है यानि मुनाफे में आने की तैयारी में है. रिपोर्ट में कहा गया कि जोमैटो का स्टॉक महंगा है लेकिन मजबूत ग्रोथ आउटलुक और बेहतर एग्जीक्यूशन सपोर्ट प्रीमियम मल्टीपल्स के चलते स्टॉक रेस्टोरेंट इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों और दूसरी लिस्टेड इंटरनेट कंपनियों के मुकाबले सस्ता है. मार्गन स्टैनली ने 235 रुपये के टारगेट के लिए निवेशकों को जोमैटो का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जो कि मौजूदा प्राइस लेवल से 21 फीसदी ज्यादा है.
44 फीसदी दे सकता है स्टॉक रिटर्न
एलापा कैपिटल ने भी नतीजों के बाद जोमैटो के स्टॉक प्राइस के टारगेट को बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है जो कि स्टॉक के मौजूदा लेवल से 44 फीसदी ज्यादा है. अपने रिसर्च रिपोर्ट में एलारा कैपिटल ने कहा कि ESOP चार्ज रंग में भंग डाल सकता है. लेकिन फूड बिजनेस मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है. जोमैटो की क्वीस कॉमर्स ब्लिकिंट तेजी के साथ ग्रोथ दिखा रहा है. प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव, एड रेवेन्यू और डिलिवरी चार्जेज टेक रेट्स में 200 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि 280 रुपये के टारगेट से साथ निवेशकों को जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
GDP Data: एशियन पेंट्स के सीईओ अमित सिंगल बोले, नहीं पता कैसे आ रहा जीडीपी के ग्रोथ का आंकड़ा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)