Morgan Stanley Layoff: मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley ) फिर से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. आर्थिक संकट और मंदी के दस्तक देने के मद्देनजर खर्च में कटौती करने को ध्यान में रखते हुए मॉर्गन स्टेनली छंटनी की तैयारी कर रही है. और ये अनुमान जताया जा रहा है कि इस राउंड में 3000 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है.  


मॉर्गन स्टेनली के सीनियर मैनेजर्स इस छंटनी का प्लान बना रहे हैं. और ये माना जा रहा है कि इस तिमाही के आखिर तक दुनियाभर में कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स (Global Workforce) में से 3000 कर्मचारियों की छंटनी  कर सकती है जो कि कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 5 फीसदी के करीब है. 


कंपनी की बैंकिंग और ट्रेडिंग ग्रुप से बड़े पैमाने पर छंटनी किए जाने के आसार हैं हालांकि न्यूयार्क बेस्ड मॉर्गन स्टेनली के प्रवक्ता ने इस छंटनी पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया जहां करीब 82,000  एम्पलॉयज काम करते हैं. 


इससे पहले मॉर्गन स्टेनली ने अपने कुल वर्कफोर्स में 2 फीसदी वर्कफोर्स की कटौती की थी. बहरहाल अमेरिका के दिग्गज बैंकों ने पहली तिमाही में निराशाजनक नतीजे घोषित किए हैं. फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का असर इकोनॉमिक एक्टिविटी पर पड़ा है जिसका असर इन बैंकों पर पड़ा है.


मॉर्गन स्टेनली के सीईओ जेम्स गॉरमन ने पिछले महीने कहा था कि अंडरराइटिंग और मर्जर एक्टिविटी में गिरावट देखने को मिला है और उन्हें इस वर्ष की दूसरी छमाही या 2024 से पहले सुधार नहीं नजर आ रहा है. 


हाल के महीनों में आईटी कंपनियों ने तो छंटनी की ही है लेकिन फाइनैंशियल सेक्टर में आए संकट के बाद मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनी भी छंटनी में जुटी है. दिसंबर में मॉर्गन स्टेनली ने 1600 लोगों को नौकरी से निकाला था जिससे 133 मिलियन डॉलर की बचत हुई है. गोल्डमन सैक्स ने जनवरी 2023 में 3200 लोगों की छंटनी की है. 


ये भी पढ़ें 


DGCA Notice To Go First: उड़ानें रद्द करने के फैसले पर DGCA ने गो फर्स्ट को जारी किया कारण बताओ नोटिस, भड़के हवाई यात्री