India Equity Outlook: मॉर्गन स्टैनली ने 2025 के लिए भारतीय बाजारों को लेकर कर दी ऐसी भविष्यवाणी, झूम उठेंगे निवेशक!
Morgan Stanley Update: मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स बेस केस में 18 फीसदी तक का उछाल दिखा सकता है.
2025 India Equity Outlook: साल 2025 में दुनिया की सभी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं (Emerging Economies) में भारतीय अर्थव्यवस्था (India Economy) सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने अपने रिसर्च नोट में ये दावा किया है. अपने रिपोर्ट में मॉर्गन स्टैनली ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने केंद्र सरकार के रिफॉर्म्स को आगे बढ़ाने को उठाये जाने वाले कदमों को लेकर बाजार की शंकाओं को पीछे छोड़ दिया है और सरकार से अगली पीढ़ी वाले रिफॉर्म्स की उम्मीद की जा रही है. ब्रोकरेज हाउस ने रिसर्च में कहा, दिसंबर 2025 तक बेस केस में बीएसई सेंसेक्स में 18 फीसदी तक का उछाल संभव है.
2025 में भी भारतीय बाजार का जोरदार प्रदर्शन
मॉर्गन स्टैनली ने 2025 के लिए इंडिया इक्विटी प्लेबुक ( 2025 India Equity Strategy Playbook) नाम से रिसर्च रिपोर्ट तैयार किया है जिसके मुताबिक भारत शेयर बाजार अभी भी एक ऐसा मार्केट है जो बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकता है. मॉर्गन स्टैनली के इक्विटी स्ट्टेजिस्ट रिधम देसाई के नेतृ्त्व में इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में सभी इमर्जिंग मार्केट में भारतीय बाजार के सबसे शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड और महंगाई के लचीले टारगेट के चलते मैक्रो स्टैबिलिटी बेहद मजबूत बना हुआ है. अगले 4-5 सालों में कंपनियों के अर्निंग्स ग्रोथ में सालाना 18-20 फीसदी का उछाल आने की संभावना है जिसकी बड़ी वजह प्राइवेट सेक्टर की ओर कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी, कॉरपोरेट्स के कर्ज में कमी और खपत में आने वाली उछाल शामिल है.
बजट में रिफॉर्म्स वाले कदम की दिखेगी झलक
रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद सरकार की ओर से अगले दौर के रिफॉर्म्स वाले कदम उठाये जायेंगे. एक फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में ये नजर आ सकता है. आधारभूत ढांचे की मजबूती पर खर्च, जीएसटी रेट्स के रीस्ट्रक्चरिंग, डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स, ज्यादा से ज्यादा मुक्त व्यापार समझौते और एनर्जी ट्रांजीशन पर बड़ा फोकस देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और चीन में पॉलिसी एक्शन, वैश्विक तनाव से भी कंपनियों की अर्निंग्स और स्टॉक का प्रदर्शन निर्भर करेगा.
फरवरी से ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत
मॉर्गन स्टैनली ने फरवरी 2025 से दो दौर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की रेट कटौती का अनुमान जताया है. मॉर्गन स्टैनली ने अपने पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी में बताया कि वो फाइनेंशियल (Financials),कंज्यूमर डिशक्रिशनरी ( Consumer Discretionary), इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजी ( Industrials & Technology) पर ओवरवेट है जबकि दूसरे सेक्टर्स पर अंडरवेट है.
ये भी पढ़ें