Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था चीन से भी तेजी गति से विकास करेगी. मार्गन स्टैनले ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2022-23 में भारत की इकोनॉमी पूरे एशिया में सबसे तेज गति से विकास करेगी. मार्गन स्टैनले के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 7 फीसदी औसतन रहने का अनुमान है जो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक रहने वाला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है साथ इस दौरान डिमांड भी बढ़ने वाला है. 


मॉर्गन स्टेनली के मुख्य एशिया अर्थशास्त्री चेतन अह्या ने एक नोट में लिखा है कि  “ भारत के आउटलुक को लेकर हम बेहद सकारात्मक हैं. हाल के मजबूत आंकड़ों से हमारा विश्वास बढ़ता है कि भारत घरेलू मांग अच्छी स्थिति में है, जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी.  उन्होंने कहा कि पॉलिसीमेकर्स ने सुधारों की एक श्रृंखला शुरू की है, जो निजी पूंजीगत खर्च को बढ़ाने में मदद करेगी. 


मार्गन स्टैनले के मुताबिक कमोडिटी प्राइसेज में कमी और अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने के आर्थिर रिकवरी तेजी हुई है. मांग भी इस दौरान बढ़ा है तो मोबिलिटी कोराना पूर्व लेवल पर जा पहुंचा है. इस वजहों के चलते ऐसा लगता है कि बीते एक दशकों में भारत अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली है. एक्सपोर्ट्स में अगर कमी आएगी तको सर्विसेज के निर्यात से उसी भरपाई करने में मदद मिलेगी. 


दरअसल मार्च 2022 के मुकाबले कच्चा तेल अन्य कमोडिटी दामों में आई के चलते ये हालात बदले हैं जिसके बाद आरबीआई को तेजी के साथ ब्याज दरें बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हालांकि नोट में कहा गया है कि भारत के लिए सप्लाई में व्यवधान के चलते उच्च कमोडिटी प्राइसेज का खतरा  बना हुआ है. आपको बता दें महंगाई पर काबू पाने के लिए मई महीने से लेकर अब तक आरबीआई ने तीन चरणों में रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. 


ये भी पढ़ें


Tur Urad Prices Hike: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!


Rakshabandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये आर्थिक उपहार, जिंदगी भर आएंगे काम