Most Expensive Cities: अगर आपको लगता है कि आप महंगे घर, घरेलू खर्चों और भारी महंगाई के चलते बहुत परेशान हैं तो जरा दुनिया के इन शहरों पर नजर डाल लीजिए. शायद आपको कुछ दिमागी सुकून मिल जाए. क्योंकि, कम से कम आप दुनिया के सबसे महंगे शहरों में तो नहीं रह रहे. दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट आ गई है जिनके नाम जानकर आपको हैरानी हो सकती है.


सबको पछाड़ते हुए नंबर वन पोजीशन पर काबिज हुआ ज्यूरिख


इस लिस्ट में सबको पछाड़ते हुए ज्यूरिख ने नंबर वन पोजीशन पर जगह बनाई है. पिछले साल यह शहर नंबर 6 पर था. स्विस फ्रेंक की मजबूती, महंगे खाद्य पदार्थ, ग्रॉसरी और एंटरटेनमेंट के महंगे खर्चों ने ज्यूरिख को इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है. सिंगापुर और ज्यूरिख ने मिलकर न्यूयॉर्क को पीछे धकेल कर दुनिया के सबसे महंगे शहर होने का तमगा हासिल कर लिया है. 


सीरिया की राजधानी दमिश्क सबसे सस्ता शहर


सीरिया की राजधानी दमिश्क सबसे सस्ते शहरों की सूची में नंबर वन पर बना हुआ है. मेक्सिको का सेंटिआगो डी क्वेरेतारो और ओगस्कालिइंतेस ने डॉलर के मुकाबले मजबूत हुए पेसो की मदद से लिस्ट में सबसे ज्यादा तरक्की की है. जापानी मुद्रा येन की कमजोरी से टोक्यो 23 पायदान फिसलकर 60वें और ओसाका 27 स्थान पीछे जाकर 70वें पोजीशन पर पहुंच गए. सर्वे में 173 शहर शामिल किए गए थे.


पिछले साल टॉप पर रहा न्यूयॉर्क तीसरी पोजीशन पर फिसला 


सिंगापुर में कार रखने का खर्च, महंगे घर, शराब की ऊंची कीमतों और ग्रॉसरी के बढ़ते दामों ने न्यूयॉर्क को भी पीछे छोड़ दिया. न्यूयॉर्क ने पिछले साल नंबर वन के स्थान पर जगह बनाई थी. न्यूयॉर्क के साथ तीसरे नंबर पर जेनेवा और हॉन्गकॉन्ग भी रहे हैं. इस तरह से ये सभी सिटी महंगे शहरों की लिस्ट टॉप-5 में आई हैं. 


कोविड-19 के बाद आई मंदी का असर हॉन्गकॉन्ग पर दिखा


इस दौरान ग्लोबल कीमतों में 7.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह पिछले साल 8.1 फीसदी थी. चीन में कोविड-19 के बाद आई मंदी के चलते घटी मांग का असर  हॉन्गकॉन्ग पर भी दिखाई दिया. यह शहर नीचे खिसककर 5वें स्थान पर आ गया है. न्यूयॉर्क के अलावा टॉप-10 लिस्ट में लॉस एंजेल्स ने छठे और सेन फ्रांसिस्को ने 10वें पायदान पर जगह बनाई है. पेरिस 7वें नंबर पर और कोपनहेगन के साथ इजरायल का तेल अवीव भी सूची में 8वें नंबर पर रहा.    


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें 


WEB-3 Internet: आ रहा है नया इंटरनेट वेब-3, मोटी सैलरी वाली 20 लाख नौकरियां पैदा करेगा