Most Expensive Penthouse: गुरुग्राम में बिका 190 करोड़ का पेंटहाउस, यहां जानें किसने खरीदा इसे
हरियाणा के गुरुग्राम में एक लग्जरी पेंटहाउस का सौदा 190 करोड़ में हुआ है. इसे देश में अब तक का सबसे महंगा पेंटहाउस माना जा रहा है.
DLF Camellias: देश के कई हिस्सों में लग्जरी पेंटहाउस बनकर तैयार हो रहे हैं, जिन्हें ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है. इस क्रम में आज हम आपको एक ऐसे पेंटहाउस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत ने रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. हम यहां बात कर रहे हैं गुड़गांव में डीएलएफ कैमेलियाज सोसाइटी में बिके एक अपॉर्टमेंट की, जिसका सौदा 190 करोड़ रुपये में हुआ है. इसी के साथ यह देश का सबसे महंगा पेंटहाऊस बन गया है.
प्रति वर्ग फुट कीमत उड़ा देगी होश
भारत के किसी भी हाई राइज बिल्डिंग में अब तक जितने भी फ्लैट या अपार्टमेंट बेचे गए हैं, उनमें इसकी कीमत प्रति वर्ग फुट के हिसाब से सबसे अधिक है. सुपर एरिया के हिसाब से इसकी कीमत प्रति वर्ग फुट 1.2 लाख तय किया गया, जबकि कारपेट एरिया का सौदा प्रति वर्ग फुट 1.8 लाख के हिसाब से हुआ.
किसने खरीदा ये प्रॉपर्टी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 16,290 वर्ग फुट में फैली इस पूरी प्रॉपर्टी को सॉफ्टवेयर कंपनी Info-x Pvt Ltd ने अपने निदेशक ऋषि पार्ती के जरिए खरीदा है. हालांकि, सोसायटी ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रियल एस्टेट कंपनियों के डाटा एनालिटिक्स विशेषज्ञ इसे भारत में सबसे बड़े रियल एस्टेट सौदों में से एक मान रहे हैं. आपको बता दें, यह डील 2 दिसंबर को रजिस्टर की गई.
इस 6 BHK पेंटहाऊस का बिल्ट-अप क्षेत्र 11 हजार से 16 हजार 500 वर्ग फुट तक है. इसमें हर मास्टर बेडरूम के साथ अलग से ड्रेसिंग एरिया, वॉशरूम, लिविंग रूम और फ्रंट बेडरूम डेक जैसी सुविधाएं हैं. पेंटहाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी अलग से रहने का इंतजाम है.
सौदे ने रियल एस्टेट सेक्टर को किया बूस्ट
डीएलएफ कैमेलियाज में हुआ यह सौदा रियल एस्टेट सेक्टर में लग्जरी अपार्टमेंट के लिए बढ़ती मांग की ओर इशारा करता है. रियल एस्टेट सेक्टर को प्रोत्साहन देने के साथ ही साथ यह डील ने इंफ्रास्ट्रक्चर के उभरते बाजार की भी भविष्यवाणी करता है.
ये भी पढ़ें: Billionaires in India: अरबपतियों की संख्या में मामले में तीसरे स्थान पर भारत, 185 हो गई देश में धनकुबेरों की संख्या