Most Expensive Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल एक ऐसा शेयर चुनने का होता है जो उन्हें तगड़ा रिटर्न दे सके. हालांकि कुछ शेयर ऐसे भी जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती. दरअसल इन शेयर्स की कीमत की ही इतनी ज्यादा होती है कि इन्हें खरीदने की हिम्मत बहुत कम लोग दिखा पाते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे शेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से अधिक है. जानते हैं इनके बारे में: - 


MRF



  • MRF की कीमत 17 दिसंबर, शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के मुताबिक 72,558 रुपये थी.

  • एमआरएफ एक टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी है.

  • इस शेयर ने 5 साल में करीब 49 फीसदी का रिटर्न दिया है.


Honeywell Automation India Limited



  • हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (Honeywell Automation Ltd.) इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है.

  • 17 दिसंबर, शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के मुताबिक इस शेयर की कीमत 40,589 रुपये थी.

  • 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने 396 फीसदी का रिटर्न दिया है.


पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड



  • यह कंपनी इनर वियर, लॉन्जरी और मोजे बनती और बेचती है. जॉकी (Jockey) इस पापुलर ब्रांड है.

  • कंपनी के एक शेयर की 17 दिसंबर, शुक्रवार को क्लोजिंग प्राइस 38,776 रुपये था.

  • पिछले 5 सालों में इस शेयर ने करीब 188 फीसदी का रिटर्न दिया है.


श्री सीमेंट्स लिमिटेड



  • इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 17 दिसंबर, शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के मुताबिक 26,224 रुपये थी.

  • पिछले 5 सालों में इस शेयर ने करीब 91 फीसदी का रिटर्न दिया है.


थ्री एम इंडिया लिमिटेड



  • यह कंपनी अमेरिका की 3M कंपनी (3M India Ltd.) की सब्सिडियरी है.

  • कंपनी के शेयर की क्लोजिंग प्राइस कीमत 17 दिसंबर, शुक्रवार को 24,536 रुपये थी.

  • पिछले 5 सालों में इस शेयर ने करीब 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.