Airline News: जानें किस एयरलाइन कंपनी का प्रदर्शन DGCA ने बताया सबसे अच्छा, इस मामले में रही फर्स्ट-यात्रियों को हुई सुविधा
Airlines News: क्या आपकी फ्लाइट कभी लेट हुई है? अगर हां तो जान लीजिए कि आधिकारिक आंकड़ों में ये बताया गया है कि कौनसी एयरलाइंस सबसे ज्यादा समय से उड़ान भरती है. आप भी नाम जानिए जिससे आपको आसानी होगी.
![Airline News: जानें किस एयरलाइन कंपनी का प्रदर्शन DGCA ने बताया सबसे अच्छा, इस मामले में रही फर्स्ट-यात्रियों को हुई सुविधा most punctual airline in India is IndiGo, on-time-performance is higher then other airlines Airline News: जानें किस एयरलाइन कंपनी का प्रदर्शन DGCA ने बताया सबसे अच्छा, इस मामले में रही फर्स्ट-यात्रियों को हुई सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/842def3e0e00d286137d6ba30a0172d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Airline News: अगर आप हवाई सफर करते हैं और कुछ उड़ानों के देर से उड़ने की समस्या से परिचित हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. डीजीसीए ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसके मुताबिक पता चला है कि कौनसी एयरलाइन समय से उड़ने के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यात्रियों को अच्छा एयरलाइन एक्सपीरीएंस प्रदान कर रही है.
इंडिगो आई अव्वल नंबर पर, ये कंपनी रही दूसरे स्थान पर
घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो फरवरी माह में समय पर उड़ानों के संचालन यानी ऑन टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) के मामले में देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों पर सबसे आगे रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. डीजीसीए के मुताबिक इस दौरान कंपनी की समय पर उड़ानों की संख्या 95.4 फीसदी रही. वहीं 94.1 फीसदी के ओटीपी के साथ गोफर्स्ट दूसरे स्थान पर रही.
इन एयरपोर्ट्स पर रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन
डीजीसीए ने देश की एयरलाइंस के प्रदर्शन से जुड़े आंकड़ों में कहा कि फरवरी में बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई हवाई अड्डों पर इंडिगो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. डीजीसीए के मुताबिक जनवरी 2022 में 94.5 फीसदी के साथ गोफर्स्ट का ओटीपी (ऑन टाइम परफॉर्मेंस) इन चार हवाईअड्डों पर सबसे अच्छा रहा था. इस दौरान इंडिगो 93.9 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर थी.
इंडिगो के प्रवक्ता ने जताई खुशी
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद समय पर उड़ानों के मामले सबसे अच्छे प्रदर्शन को लेकर हम खुश हैं. हम ओटीपी को फरवरी 2022 में 95.4 फीसदी पर पहुंचाने में सफल रहे हैं, जो 2021 में वार्षिक मासिक औसत के आधार पर 93.5 फीसदी था."
जानें दूसरी एयरलाइंस का कैसा रहा प्रदर्शन
इसके अलावा फरवरी, 2022 में विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और अलायंस एयर का ओटीपी क्रमश: 90.9 फीसदी, 90.9 फीसदी, 89.8 फीसदी, 88.5 फीसदी और 88.5 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)