कई महीनों से लगातार बेंचमार्क को मात दे रहे स्मॉल कैप म्यूचुअल फंडों का रिटर्न प्रभावित होने लगा है. पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में तो स्मॉल कैप कैटेगरी के लगभग सभी म्यूचुअल फंडों का रिटर्न उनके बेंचमार्क की तुलना में कम रहा.
27 में से 25 फंड रह गए पीछे
ईटी की एक रिपोर्ट में ACE MF के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि अप्रैल महीने के दौरान लगभग 93 फीसदी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क को मात देने में असफल रहे. यानी 93 फीसदी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंडों ने अप्रैल महीने में अपने बेंचमार्क से कमतर प्रदर्शन दिखाया. पिछले महीने इस कैटेगरी में सिर्फ 2 ही फंड ऐसे रहे, जिन्होंने अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया. अप्रैल महीने में स्मॉल कैप कैटेगरी में बाजार में उपलब्ध म्यूचुअल फंडों की कुल संख्या 27 रही, जिनमें से 25 के रिटर्न उनके बेंचमार्क की तुलना में कम रहे.
ऐसा रहा अप्रैल में बेंचमार्क का प्रदर्शन
स्मॉल कैप कैटेगरी के म्यूचुअल फंड दो बेंचमार्क को फॉलो करते हैं. एक बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉल कैप - टीआरआई (S&P BSE 250 Small Cap - TRI) है, जबकि दूसरा बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 - टीआरआई (Nifty Smallcap 250 - TRI) है. अप्रैल महीने के दौरान जहां एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉल कैप - टीआरआई का प्रदर्शन 6.58 फीसदी रहा, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 250 - टीआरआई ने 7.20 फीसदी का रिटर्न दिया.
सिर्फ इन फंडों ने दिया बेहतर रिटर्न
अप्रैल महीने में जो दो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क को मात देने में सफल रहे, उनमें बंधन स्मॉल कैप फंड और टाटा स्मॉल कैप फंड शामिल रहे. महीने के दौरान बंधन स्मॉल कैप फंड ने अपने बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉल कैप - टीआरआई के 6.58 फीसदी की तुलना में 6.98 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं टाटा स्मॉल कैप फंड ने अपने बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 - टीआरआई के 7.20 फीसदी की तुलना में 7.53 फीसदी का रिटर्न दिया.
इस कारण फीका हुआ प्रदर्शन
दरअसल स्मॉल कैप और मिड कैप कैटेगरी के शेयरों की चाल पर हाल में असर देखने को मिला है. पहले ये दोनों कैटेगरी प्रमुख सूचकांकों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बबल होने की आशंकाओं से इनके प्रदर्शन पर असर हुआ है. इससे स्मॉल कैप फंडों में इनफ्लो पर भी असर दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंडों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: सर्विस सेक्टर को लगा झटका, निर्यात में गिरावट के साथ समाप्त हुआ पिछला वित्त वर्ष