चुनाव समाप्त हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं और लोगों पर महंगाई की मार पड़ने लग गई है. महंगाई की पहली गाज गिरी है दूध के ऊपर. पहले अमूल ने दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया. अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.


आज से लागू हुईं नई कीमतें


मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में दूध व अन्य उत्पादों की बिक्री करने वाले डेयरी ब्रांड मदर डेयरी ने सोमवार को बताया कि उसने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. मदर डेयरी के दूध के दाम में हुई यह बढ़ोतरी आज यानी 3 जून 2024 से लागू हो गई है. इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के लगभग सारे दूध के दाम बढ़ गए हैं.


15 महीने बाद बढ़ाए दाम


मदर डेयरी ने कहा कि पिछले 15 महीने के दौरान लागत बढ़ने के चलते उसने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. दूध की बढ़ी कीमतें दिल्ली-एनसीआर समेत उन सभी बाजारों में लागू होंगी, जहां मदर डेयरी का बिजनेस है. मदर डेयरी का कहना है कि इस कदम से उसे लगातार बढ़ रही उत्पादन की लागत का बोझ कम करने में मदद मिलेगी, जो पिछले एक साल से उस परेशान कर रही है.


इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें: 


फुल क्रीम दूध: 68 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड दूध: 56 रुपये प्रति लीटर
डबल टोन्ड दूध: 50 रुपये प्रति लीटर
बफेलो मिल्क: 72 रुपये प्रति लीटर
काऊ मिल्क: 58 रुपये प्रति लीटर
टोकन मिल्क: 54 रुपये प्रति लीटर


अमूल ने की इतनी बढ़ोतरी


इससे पहले एक अन्य प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाए हैं. अमूल ने दाम बढ़ाने का ऐलान एक दिन पहले रविवार को किया. अमूल के दूध के विभिन्न वेरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं. यह बढ़ोतरी आज यानी सोमवार 3 जून से लागू हो गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड मिल्क और अमूल शक्ति मिल्क के दाम बढ़कर क्रमश: 72 रुपये, 66 रुपये और 60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


इसी महीने समाप्त हुआ चुनाव


अमूल और मदर डेयरी जैसे प्रमुख डेयरी ब्रांडों के द्वारा दूध के दाम में ये बढ़ोतरी ऐसे समय की गई है, जब हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को हुआ. अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: महंगाई की मार! आखिरी चरण का मतदान होते ही अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम