Milk Price Increased: हाल ही में अमूल ने देश भर में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था और इसके बाद इसके दूध में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया था. अब ग्राहकों को एक और झटका लगा है क्योंकि मदर डेयरी रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है.


क्यों बढ़ाई गई हैं कीमतें
मदर डेयरी ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ा दिए थे और अब इसका कहना है कि मिल्क प्रोक्योरमेंट में जुलाई 2021 के बाद करीब 8 से 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है जिसके चलते इसे दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. 


इन राज्यों में भी महंगा होगा दूध
मदर डेयरी का दूध कल से हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 रुपये महंगा मिलेगा.


जानें मदर डेयरी के दूध की बढ़ी हुई कीमतें


मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.


मदर डेयरी का टोंड मिल्क अब 47 रुपये प्रति लीटर की जगह 49 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा.


डबल टोंड मिल्क की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 43 रुपये हो जाएगी.


गाय का दूध 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.


मदर डेयरी का टोकन मिल्क 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. 


1 मार्च से बढ़ी थीं अमूल के दूध की कीमतें 
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने पूरे भारत में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें मंगलवार यानी 1 मार्च से लागू हो गई हैं. नए रेट जारी हो जाने के बाद अब अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत 30 रुपये प्रति 500 ​​एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 ​​एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 ​​एमएल हो गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो 2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली एनसीआर में भी अमूल दूध महंगा हो गया है.


दिल्ली-NCR में 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद क्या है अमूल दूध की नई कीमत


दिल्ली-NCR के बाजारों में फुल क्रीम दूध 60 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली एनसीआर में अमूल के टोंड दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.


ये भी पढ़ें


भारत में टीवी का बाजार साल 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा-Smart TV की बिक्री बढ़ी


Gold Loan लेना हैं तो जानें कौनसा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन, यहां हैं सबकी जानकारी