Mother Dairy Cuts Edible Oil Prices: अगले हफ्ते से सरसों तेल से लेकर दूसरे खाने के तेल के दामों में और कमी आने वाली है. धारा ब्रांड के नाम से खाने के तेल बेचने वाली मदर डेयरी ने अपने सभी एडिबल ऑयल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का एलान किया है. नए कीमतों वाले खाने के तेल के स्टॉक अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जायेंगे.
मदर डेयरी के खाने के तेल के दामों में कमी करने के फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो बीते कई महीनों से महंगे कीमतों से परेशान थे. मई 2023 के पहले हफ्ते में भी मदर डेयरी ने सरसों तेल समेत दूसरे खाने के तेल के दामों में कमी करने का एलान किया था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में कमी के बाद पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज संस्था को अपने सदस्यों को और दामों में कमी करने को कहा था. सरकार ने 8 से 12 रुपये प्रति लीटर तक दाम घटाने को कहा था. जिसके बाद मदर देयरी ने ये फैसला किया है.
मदर डेयरी के प्रवक्ता के मुताबिक धारा एडिबल ऑयल के सभी वैरिएंट्स को एमआरपी में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में कमी के साथ घरेलू बाजार में सरसों की बेहतर उपलब्धता के चलते ये फैसला किया गया है. धारा का रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 140 रुपये प्रति लीटर, रिफांड राइस ब्रान ऑयल के एसआरपी को घटाकर 160 रुपये कर दिया गया है. धारा का रिफाइंड वेजिटेबल 200 रुपये में उपलब्ध होगा. धारा कच्ची घानी सरसों तेल 160 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. मई महीने में भी मदर डेयरी ने खाने के तेल के दामों के एमआरपी में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का एलान किया था.
बहरहाल सरकार के दखल के बाद कंपनियां खाने के तेल के दामों में कमी कर रही हैं. सरकार का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में कटौती के बावजूद पैक्ड खाने के तेल के दामों में उतनी कमी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें