निवेशकों के पास 15 डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया पहला निफ्टी डिफेंस इंडेक्स फंड
Motilal Oswal AMC: जब से केंद्र सरकार ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्ननिर्भर भारत को बढ़ावा दिया है तब से सरकारी पीएसयू डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund: अगर आप सीधे डिफेंस स्टॉक्स ( Defence Stocks) नहीं खरीदकर डिफेंस सेक्टर से जुड़े इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हैं तो मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) डिफेंस सेक्टर में एक्सपोजर लेने के लिए शानदार मौका लेकर आया है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund) लॉन्च किया है जिसमें निवेशक निवेश कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड डिफेंस स्टॉक्स में एक्सपोजर ले सकेंगे.
13-24 जून तक खुला रहेगा NFO
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का मकसद डिफेंस सेक्टर में होने वाले ग्रोथ में निवेशकों को भागीदारी प्रदान करना है. ये इंडेक्स फंड ओपन एंडेड फंड (Open-Ended Fund) है जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के कुल रिटर्न को ट्रैक करेगा. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का एनएफओ (NFO) गुरुवार 13 जून 2024 से खुलेगा और निवेशक 24 जून 2024 तक निवेशक इस एनएफओ में निवेश कर सकेंगे.
15 डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का मौका
निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसिंग डिफेंस प्रोजेक्ट्स में ऑपरेट करने वाली डिफेंस कंपनियों का प्रदर्शन का असर देखने को मिलेगा. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 15 कंपनियां शामिल हैं. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 31 मई 2024 तक सीएजीआर बेसिस पर एक साल में 177 फीसदी और तीन साल में 89.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. मोतीलल ओसवाल एएमसी ने कहा डिफेंस क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन की संभावनाएं हैं लेकिन इसमें भारी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है.
100 -120 बिलियन डॉलर के कारोबार का अनुमान
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने इंडेक्स फंड के लॉन्च पर कहा, भारत के डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के चलते ग्रोथ और इनोवेशन का रास्ता तैयार हो रहा है. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड के जरिए हम अगले छह वर्षों में डिफेंस सेक्टर में 100 से 120 बिलियन डॉलर वैल्यू के विस्तार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, भारत रक्षे क्षेत्र पर खर्च के मामले में दुनिया में चौथे पायदान पर है. भारत के आत्मनिर्भर और आधुनिकरण पर जोर देने के चलते घरेलू डिफेंस कंपनियों के सामने बड़ा अवसर है.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लाभ
नोमुरा रिसर्च (Nmura Research) के मुताबिक भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से लेकर 2031-32 तक करीब 138 बिलियन डॉलर का अवसर लेकर आ रहा है. भारत अपने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है ऐसे में निवेशकों के सामने इस रणनीतिक ग्रोथ में भाग लेने का शानदार अवसर है. नोमुरा के मुताबिक सरकार को फोकस आत्मनिर्भर भारत पर है तो साथ में अगले 3-4 वर्षों में डिफेंस एक्सपोर्ट्स को दोगुना करने का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
IRDAI ने दी बड़ी राहत, दस्तावेजों की कमी पर मोटर इंश्योरेंस क्लेम खारिज नहीं कर सकेंगी कंपनियां