Motilal Oswal Manufacturing Fund Update: अगर आप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में एक्सपोजर लेना चाहते हैं तो मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Motilal Oswal Asset Management Company) मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड (Motilal Oswal Manufacturing Fund) के नाम से मैन्युफैकचरिंग सेक्टर से जुड़ी नई थीमैटिक फंड (New Thematic Fund) लॉन्च करने जा रही है जो एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम होगी.  


मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड का एनएफओ (New Fund Offering) 19 जुलाई, 2024 को आवेदन के लिए खुलेगा और निवेशक 2 अगस्त, 2024 तक इस एनएफओ में आवेदन कर सकेंगे. मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड का मकसद मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी से जुड़ी कंपनियों के इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना है जिससे लंबी अवधि में पूंजी निर्माण में निवेशकों को मदद मिल सके. 


मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड, निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Manufacturing Total Return Index ) के बेंचमार्क पर आधारित होगा. इस फंड के पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी पर नजर डालें तो फंड का फोकस मैन्युफैक्चरिंग पोर्टफोलियो वाले हाई ग्रोथ थीम्स वाले 35 स्टॉक्स की पहचानकर उसमें निवेश पर होगा जो कैपिटल एक्सपेंडिचर चक्र से  लाभान्वित होंगे. फंड का मकसद शानदार बैलेंस पोर्टफोलियो बनाने पर होगा और हर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक्स में 80 से 100 फीसदी एक्सपोजर रहेगा. 


मैन्युफैक्चरिंग फंड की लॉन्चिंग पर मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी - सीईओ  प्रतीक अग्रवाल ने कहा, जियो-पॉलिटिकल परिस्थिति और मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति भारत को रणनीतिक तौर पर इमर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग हब में शामिल करने में मदद कर रहे हैं. सेक्टर में लोगों की रुचि बढ़ने वाली है विदेशी निवेशकों से सेक्टर में भारी निवेश की उम्मीद है जिससे भारत का एक्सपोर्ट 2031 तक जीडीपी का 4.5 फीसदी हो जाएगा जो अभी 1.5 फीसदी है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने 2025 तक इंडिया मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट का 25 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग करने का लक्ष्य रखा हुआ है. उन्होंने कहास चीन से प्रोडक्शन बाहर निकलने का भी भारत को फायदा होगा. सीआईओ निकेत शाह ने कहा, मैन्युफैक्चरिंग फोकस्ड फंड से निवेशकों के पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन  लाने में मदद मिलेगी.     


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये पढ़ें 


जेफरीज गोल्ड फाइनेंस कंपनी पर हुई बुलिश, Muthoot Finance और Manappuram के स्टॉक को खरीदने की दी सलाह