Model Portfolio: भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर है. 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन भारी गिरावट देखने के बावजूद निचले स्तर से जोरदार रिकवरी कर बाजार ऑलटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी और स्टॉक्स के महंगे वैल्यूएशन ने बाजार के पंडितों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. निवेशकों के लिए मॉडल पोर्टफोलियो को तैयार करना बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो गया है. सवाल उठता है कि आखिरकार बाजार में इस तेजी को कैसे भूनाएं? देश की दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने निवेशकों कि इस दुविधा को दूर करने के लिए मॉडल पोर्टफोलियो का निर्माण किया है जिसे अपनाकर निवेशक बाजार में तेजी को भूना सकें. 


मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च एनालिस्ट गौतम दुग्गड़ ने दि रिटेल रैपसोडी ( The Retail Rhapsody) के नाम से रिपोर्ट तैयार किया है जिसमें उन्होंने मॉडल पोर्टफोलियो का जिक्र किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका मॉडल पोर्टफोलियो कंपनियों की कमाई के ग्रोथ पर निर्भर करता है. रिपोर्ट में उन्होंने कहा, हम घरेलू चक्र (Domestic Cyclicals) पर बुलिश हैं साथ ही टेक्नोलॉजी पर हमारा कंस्ट्रक्टिव अप्रोच है. सेक्टरों में सरकारी बैंकों, कंजम्प्शन, इंडस्ट्रियल्स और रियल एस्टेट पर ओवरवेट है. ब्रोकरेज हाउस आईटी सेक्टर पर अंडरवेट से अब मार्जिनल ओवरवेट है. पर प्राइवेट बैंकों और एनर्जी पर अंडरवेट है. इंडस्ट्रियल्स और कैपिटल एक्सपेंडिचर, कंज्यूमर डिशक्रिशनरी, रियल एस्टेट और सरकारी बैंक सबसे प्रमुख इंवेस्टमेंट थीम्स में शामिल है. 


मोतीलाल ओसवाल ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में बताया कि वो एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक पर ओवरवेट है क्योंकि इनका वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक है. जबकि प्राइवेट बैंक पर अंडरवेट है लेकिन एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रीफर्ड पिक्स में शामिल है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वो सेक्टर पर ओवरवेट है और पर्सिसटेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और एलटीटीएस (LTTS) को अपने मॉडल पोर्टफोलियो में शामिल किया है. 


कंजम्प्शन थीम्स में ब्रोकरेज हाउस ने एचयूएल और गोदरेज कंज्यूमर के स्टॉक को जोड़ा है. केईआई इंडस्ट्रीज ( KEI Industries) और कल्याण ज्वेलर्स  (Kalyan Jewelers) को अपने मॉडल पोर्टफोलियो में शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि, उसका अलोकेशन एवेन्यू सुपरमोर्ट, टाइटन, इंडियन होटल्स, जोमैटो, सेल्लो, और मेट्रो ब्रांड्स में बरकरार है. 


ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वो ऑटोमोबाइल्स पर अंडरवेट है. ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा और अशोक लीलैंड उसके टॉप पिक में शामिल है. भारत इलेक्ट्रानिक्स (BEL) के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में शामिल किया है. रियल एस्टेट सेक्टर में गोदरेज प्रॉपर्टीज, शोभा लिमिटेड, सनटेक रिएल्टी पर ओवरवेट है. ब्रोकरेज हाउस हेल्थकेयर सेक्टर को अपग्रेड कर न्यूट्रल से ओवरवेट की श्रेणी में डाल दिया है. सिप्ला की जगह पोर्टफोलियो में मैनकाइंड फार्मा ने ले लिया है. साथ ही हास्पिटल्स में ग्लोबल हेल्थ की जगह मैक्स हेल्थकेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.     


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


मारुति सुजुकी के स्टॉक में आई 850 रुपये से ज्यादा की उछाल, योगी सरकार के इस फैसले से मिला बूस्टर डोज