Motilal Oswal Digital India Fund: मोतीलाल ओसवाल एसेट म्यूचुअल फंड ने मार्केट में नया फंड (NFO) लॉन्च किया है. इसे मोतीलाल ओसवाल डिजिटल इंडिया फंड (Motilal Oswal Digital India Fund) का नाम दिया गया है. यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसमें टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया, एंटरटेनमेंट और अन्य डिजिटल सेक्टरों में निवेश किया जाएगा. निवेशक इस एनएफओ के जरिए लॉन्ग टर्म में अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए निवेश कर सकते हैं. यह फंड 11 अक्टूबर से खुला है और इसका सब्सक्रिप्शन 25 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. 


डिजिटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा यह एनएफओ 


इस एनएफओ का मकसद डिजिटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने का है. इसमें ऐसी कंपनियां शामिल की जाएंगी, जिनके भविष्य में तरक्की करने की संभावना है. इसमें इक्विटी और इक्विटी आधारित इस्ट्रूमेंट में निवेश किया जाएगा. इनमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, इंटरनेट और ईकॉमर्स कंपनियां भी शामिल रहेंगी. इसका बेंचमार्क बीएसई टेक टोटल रिटर्न इंडेक्स है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भारत दुनिया के उन टॉप देशों में शामिल है, जहां डिजिटल वर्ल्ड का फैलाव तेजी से हुआ है. देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या अगले साल तक एक अरब पहुंच जाएगी. इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी 2010 के मुकाबले 30 गुना बढ़ चुकी है. देश में यूपीआई का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. 


इंटरनेट के विस्तार से ईकॉमर्स और सोशल मीडिया में आया उछाल 


रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में भी 38 फीसदी लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. हर भारतीय करीब 6.45 घंटा ऑनलाइन रहता है. इसके चलते ईकॉमर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तेजी से बढ़ रहे हैं. इस उछाल ने फिनटेक, फूडटेक, इंश्योरटेक और डिजिटल लॉजिस्टिक कंपनियों का कारोबार बढ़ाया है. डिजिटल सेक्टर में करीब 900 अरब डॉलर के अवसर पैदा हुए हैं. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ एवं एमडी प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि देश की इंटरनेट इकोनॉमी का विस्तार होता जा रहा है. हम इस ओर ध्यान देकर एक अच्छा फंड तैयार करना चाहते हैं. 


रिस्क फैक्टर को कम रखने के लिए किए गए सभी उपाय 


कंपनी ने इसमें रिस्क फैक्टर को न्यूनतम करने के साधन भी इस्तेमाल किए हैं. कंपनी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर निकेत शाह ने बताया कि हम डिजिटल सेक्टर में अमेरिका के बराबर पहुंच चुके हैं. देश में टेक इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं. आईटी सेक्टर भी आगे बढ़ रहा है. युवाओं में तकनीक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. हम अपने एनएफओ के जरिए इस सेक्टर की तरक्की का हिस्सा बनना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें 


Meesho: जमकर की कमाई और अब दे दिया 9 दिन का ब्रेक, कर्मचारियों में खुशी की लहर