Signature Global Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में निवेश पर निवेशकों को हाल के वर्षों में शानदार रिटर्न मिला है. अब रियल एस्टेट कंपनी का स्टॉक भी साल 2025 में बेहतरीन रिटर्न देने की तैयारी में है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने साल 2025 में बंपर रिटर्न के लिए सिग्नेचर ग्लोबल के स्टॉक को चुना है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक सिग्नेचर ग्लोबल का स्टॉक 2000 रुपये के लेवल तक जा सकता है यानि मौजूदा लेवल से शेयर 50 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
सिग्नेचर ग्लोबल का फोकस अब मिड-प्रीमियम हाउसिंग में
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के मुताबिक सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) 2025 के टॉप पिक में शामिल है. गुरुग्राम (Gurugram) में स्ट्रेटजिक लोकेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले जगहों पर कंपनी की मौजूदगी है और भारी डिमांड को भूनाने के लिए कंपनी की 24.3 मिलियन स्क्वायर फुट का मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन मौजूद है. वित्त वर्ष 2024-27 में प्री-सेल्स में 35 फीसदी सालाना ग्रोथ के चलते कंपनी संचयी रूप से 285 अरब रुपये कलेक्ट कर सकती है. कंपनी पहले अफोर्डेबल हाउसिंग यानी किफायती सेगमेंट में मौजूद थी लेकिन रणनीति के तहत अब कंपनी मिड और मिड-प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की ओर शिफ्ट कर रही है. इससे कंपनी नेट कैश पॉजिटिव हो जाएगी जिससे वो भविष्य में ग्रोथ हासिल करने के लिए जमीन खरीदने में निवेश कर सकती है. पिछले एक दशक में सिग्नेचर ग्लोबल ने 32,000 हाउसिंग यूनिट्स डिलिवर किए हैं.
रॉकेट बन सकता है Signature Global का स्टॉक
ब्रोकरेज हाउस ने इसके चलते निवेशकों को 2000 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर्स खरीदने की सलाह दी है यानी मौजूदा लेवल से स्टॉक 50 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. 3 जनवरी 2025 को सिग्नेचर ग्लोबल का स्टॉक 1.06 फीसदी के उछाल के साथ 1407 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि स्टॉक के टारगेट प्राइस को हासिल करने की राह में कुछ जोखिम भी हैं. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक रेसिडेंशियल सेल्स में स्लोडाउन, आने वाले प्रोजेक्ट्स के मॉनिटाइजेशन में देरी जोखिमों में शामिल है.
सिग्नेचर ग्लोबल ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
सिग्नेचर ग्लोबल का स्टॉक वैसे शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुआ है. 23 सितंबर 2023 को स्टॉक 444 रुपये पर था जो अब 1400 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. यानी लिस्टिंग के डेढ़ साल से भी कम समय में इस रियल एस्टेट स्टॉक ने निवेशकों को 215 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें