(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio Financial Services: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 754 करोड़ रुपये के खरीदे जियो फाइनेंशियल के शेयर्स, हरे निशान में स्टॉक हुआ क्लोज
Jio Financial Services: स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद ये आज पहली बार शेयर हरे निशान में बंद हुआ है.
Jio Financial Services: घरेलू म्यूचुअल फंड मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को बल्क डील में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के 754 करोड़ रुपये में 3.72 करोड़ शेयर्स खरीदे. एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक ये ट्रांजैक्शन 202.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है. इस डील के बाद ही जियो फाइनेंशियल ने अपने निचले लेवल से यूटर्न लिया है.
लिस्टिंग के बाद पहली बार हरे निशान में बंद
21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग हुई थी उसके बाद से लगातार पांच दिनों तक स्टॉक में लोअर सर्किट लगता रहा. स्टॉक 265 रुपये प्रति लिस्ट हुआ था लेकिन शुक्रवार 25 अगस्त को शेयर 202.80 रुपये के निचले लेवल पर जा फिसला. स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया. लेकिन यहां से स्टॉक में जोरदार खरीदारी लौटी और सर्किट ब्रेक हो गया. जिसके बाद शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली. पूरे दिन शेयर तेजी के साथ कारोबार करता रहा. और आज कारोबार खत्म होने पर जियो फाइनेंशियल का शेयर 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 214.50 रुपये पर बंद हुआ है जबकि पिछले सेशन में शेयर 213.45 रुपये पर बंद हुआ था. अभी भी शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 19.62 फीसदी नीचे गिरा हुआ है.
31 अगस्त को होगा इंडेक्स से बाहर
पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में संस्थागत निवेशक जिन्हें रिलायंस के डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर मिले थे उन्होंने बिकवाली की है. इसके अलावा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) ने भी जियो फाइनेंशियल के शेयर बेचे हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब जियो फाइनेंशियल के 12 करोड़ शेयर्स इंडेक्स फंड्स द्वारा बेचे जाने थे जो माना जा रहा है कि अब पूरा हो चुका है. जियो फाइनेंशियल के शेयर्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी से अब 31 अगस्त 2023 को बाहर होगा.
28 अगस्त के एजीएम पर नजर
बहरहाल जियो फाइनेंशियल के निवेशकों को 28 अगस्त 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग का इंतजार है. माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एजीएम में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कारोबार को लेकर रोडमैप सामने रखने के साथ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें