Motilal Oswal Innovation Opportunities Fund: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) अपना नया फंड ऑफर लॉन्च कर रही है जिसे मोतीलाल ओसवाल इनोवेंशन ऑपर्च्युनिटीज फंड (Motilal Oswal Innovation Opportunities Fund) का नाम दिया गया है. ये ओपन एंडेड फंड 29 जनवरी 2025 से खुला है और निवेशक 12 फरवरी 2025 तक इस एनएफओ में आवेदन कर सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल इनोवेंशन ऑपर्च्युनिटीज फंड का मकसद ऐसी कंपनियों में लंबी अवधि के लिए इक्विटी और कंपनियों के इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना है जिन्हें इनोवेशन स्ट्रैटजी के अपनाने से जोरदार फायदा होने वाला है या जो इनोवेशन थीम को फॉलो करने वाले हैं. मोतीलाल ओसवाल इनोवेंशन ऑपर्च्युनिटीज फंड को निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. ये फंड 35 ऐसी हाई एक्टिव शेयरों में निवेश करेगी.
मोतीलाल ओसवाल इनोवेंशन ऑपर्च्युनिटीज फंड एक दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने वाला फंड है जो अद्वितीय अवसरों की पहचान करता है और बाजार से पहले उभरते रुझानों का लाभ उठाता है. फंड एक बॉटम-अप निवेश रणनीति का उपयोग करता है, जिसमें पोर्टफोलियो को एंटी-फ्रैजाइल के रूप में रखा जाता है, जिसे बाजार की अस्थिरता और डिसरप्शन का सामना करने और संभावित रूप से लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये फंड लगभग 35 उच्च-विश्वास वाले शेयरों के एक केंद्रित पोर्टफोलियो के साथ इनोवेशन द्वारा संचालित ऐसी कंपनियों में निवेश पर केंद्रित है जो बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने फंड के लॉन्च करने पर कहा, भारत इनोवेशन में जबरदस्त प्रगति कर रहा है. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 2013 में 66वें पायदान से चढ़कर 2024 में 39वें स्थान पर पहुंच गया है और ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स में तीसरे स्थान पर है. यह प्रगति डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के साथ सरकारी योजनाओं में ग्रीन एनर्जी, पीएलआई और मेक इन इंडिया को अपनाने के चलते हुआ है. उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि सही डेमोग्राफिक के साथ सुविधाओं से लैस और हाई डिस्पोजेबल इनकम के कारण उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के चलतेभारत इनोवेशन के शिखर पर पहुंचने के साथ डिसरप्टिव और इनोवेटिव कंपनियों में निवेश के अवसरों को अनलॉक करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें