Mutual Fund NFO: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड,18 सितंबर तक खुला है NFO
Motilal Oswal Mutual Fund: पिछले 10 वर्षों में निफ्टी 500 ने निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड उसी को भूनाने के लिए ये एनएफओ लेकर आई है.
Motilal Oswal Nifty 500 Momentum 50 Index Fund: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 मोमेन्टम 50 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty 500 Momentum 50 Index Fund) के नाम से अपना नया एनएफओ (NFO) लॉन्च किया है जिसमें निवेशक 4 सितंबर 2024 से लेकर 18 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. किसी भी म्यूचुअल की ओर से लॉन्च किया गया ये पहला ऐसा फंड है जो निफ्टी 500 मेमोन्टम 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इस फंड का निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल इन सभी लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप में एक्सपोजर होगा जिसमें सबसे ज्यादा गतिविधि देखने को मिलेगी.
निफ्टी 500 इंडेक्स ने बीते एक साल में निवेशकों को 75.2 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 31 जुलाई 2024 तक बीते पांच सालों में इंडेक्स ने सालाना 35.9 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के मुताबिक निफ्टी 500 मेमोन्टम 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स में मजबूत रिटर्न देने की क्षमता है पर इसके साथ में इसमें भारी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 मोमेन्टम 50 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड फंड है जो निफ्टी 500 मेमोन्टम 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित या उसे ट्रैक करेगा. निवेशक इस एनएफओ में एकमुश्त या एसआईपी के जरिए 500 रुपये कम से कम निवेश कर सकते हैं. लोड स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें निवेश पर कोई एंट्री लोड नहीं है. लेकिन अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड लगेगा. अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिनों के बाद रिडीम करने पर कोई एग्जिट लोड नहीं देना होगा. स्वपनिल मायेकर और राकेश शेट्टी इसके फंड मैनेजर हैं.
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 मोमेन्टम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च होने पर मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा, फैक्टर इंवेस्टिंग भारत में नया है जिसमें मोमेन्टम इंवेस्टिंग तेजी के साथ बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 35,854 करोड़ रुपये के फैक्टर फंड में मोमेन्टम फंड का मार्केट शेयर 10,353 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है जो बताता है कि ऐसे फंड में निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है. उन्होंने कहा, निफ्टी 500 मोमेन्टम 50 इंडेक्स फंड टीआरआई डायनमिक सेक्टर रेटोशन के जरिए मार्केट ट्रेंड को जल्दी कैप्चर कर लेता है. निफ्टी 500 मोमेन्टम 50 इंडेक्स फंड टीआरआई ने बीते 10 कैलेंडर वर्ष में से 12 सालों में निफ्टी 50 टीआरआई से ज्यादा रिटर्न देने में सफल रहा है.
एसआईपी रिटर्न देने के मामले में निफ्टी 500 मोमेन्टम 50 इंडेक्स फंड टीआरआई ने एक साल में 82 फीसदी, 3 वर्ष में 45.6 फीसदी, 5 वर्ष में 41.1 फीसदी और 10 वर्षों में 27.4 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक अगस्त 2014 से लेकर 31 जुलाई 2024 तक निफ्टी 50 इंडेक्स ने एक साल में 35.8 फीसदी, 3 साल में 21.6 फीसदी, 5 सालों में 21.5 फीसदी और 10 वर्षों में 16.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें