Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund: शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. लेकिन इस बीच मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) के डिफेंस सेक्टर से जुड़े इंडेक्स फंड, मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund) के एनएफओ (NFO) को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. इस फंड ने 1676 करोड़ रुपये एनएफओ के जरिए जुटाये हैं. 


9 जुलाई से सब्सक्रिप्शन फिर शुरू


मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने डिफेंस सेक्टर में एक्सपोजर लेने के लिए निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड लॉन्च किया था. 13 जून से लेकर 27 जून तक एनएफओ खुला हुआ था. मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने बताया कि एनओफ के जरिए उसने 1676 करोड़ रुपये जुटाये हैं. निवेशकों को 3 जुलाई को यूनिट्स अलॉट कर दिया गया है. 9 जुलाई से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए मोतीलाल ओसवाल एएमसी के निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड खुल जाएगा और इसी तारीख से कोई निवेशक पैसा निकालना चाहता है तो रिडेम्प्शन भी शुरू हो जाएगी. 


2,48,000 यूनिक इंवेस्टर्स ने लिया NFO में भाग


मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने बताया कि निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स ने देशभर में 16,900 पिन कोड्स से 2,48,000 यूनिक इंवेस्टर्स को आकर्षित करने में सफलता हासिल की है. इस इंडेक्स फंड को मिले रेस्पांस पर मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा, डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर की तरफ भारत के बढ़ते कदम बड़े ग्रोथ और इनोवेशन के लिए रास्ता तैयार कर रहा है. इस फंड की सफलता निवेशकों के मोतीलाल ओसवाल एएमसी प्रोडक्ट्स पर भरोसे को साबित करता है. भारत के डिफेंस टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में बढ़ते कदम का इस फंड को फायदा होगा और हमारे निवेशक भारत के डिफेंस ग्रोथ स्टोरी में एक्टिव तरीके से भाग ले सकेंगे.  


15 डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का मौका


निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसिंग डिफेंस प्रोजेक्ट्स में ऑपरेट करने वाली डिफेंस कंपनियों के प्रदर्शन का असर दिखेगा. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 31 मई 2024 तक सीएजीआर बेसिस पर एक साल में 177 फीसदी और तीन साल में 89.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड के जरिए अगले छह वर्षों में डिफेंस सेक्टर में 100 से 120 बिलियन डॉलर वैल्यू के विस्तार योजना का लाभ उठाना चाहता है. भारत रक्षा क्षेत्र पर खर्च के मामले में दुनिया में चौथे पायदान पर है. नोमुरा रिसर्च (Nomura Research) के मुताबिक भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से लेकर 2031-32 तक करीब 138 बिलियन डॉलर का अवसर लेकर आ रहा है. 


ये भी पढ़ें 


NSE ने SME IPO के लिस्टिंग पर लगाई लिमिट, इश्यू प्राइस के 90% से ऊपर के भाव पर नहीं हो सकेगी लिस्ट