Motilal Oswal FirstStep Bluechip Basket: शेयर बाजार में बीते छह महीने तक लगातार गिरावट देखने के बाद इस हफ्ते से रिकवरी लौटी है. विदेशी निवेशक भी फिर से खरीदारी करने के लिए लौटने लगे हैं. लेकिन इस गिरावट की बीच निवेशकों के मन में सवाल है कि वे किन स्टॉक्स में निवेश करें. वैश्विक अस्थिरता के माहौल में लंबी अवधि के लिए निवेश करें या छोटी अवधि के लिए और जिसमें निवेश सुरक्षित रहे. निवेशकों की इसी दुविधा को खत्म करने के लिए मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने चार शेयरों का बास्केट जारी किया जो निवेशकों को अगले एक से दो साल की अवधि के लिए निवेश करने पर शानदार रिटर्न देगा.
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने फर्स्टस्टेप ब्लूचिप बास्केट में चार स्टॉक्स के नाम सुझाये हैं जो निवेशकों को 1-2 साल में शानदार रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, फंडामेंटल तौर पर मजबूत ये स्टॉक्स इंडस्ट्री लीडर्स है और प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिद्वंद्वी से आगे होने के साथ उनका बैलेंसशीट भी अच्छा है. ये चार स्टॉक्स बैंकिंग, कंजम्प्शन, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और डिफेंस सेक्टर से जुड़े हैं.
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने जिन चार स्टॉक्स को फर्स्टस्टेप ब्लूचिप बास्केट में चुना है उसमें पहला नाम है टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का. वायरलेस सेगमेंट में टैरिफ बढ़ाने के चलते कंपनी का कैश फ्लो बेहद मजबूत हुआ है और वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है. कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर में अब कमी आ रही है और टैरिक हाईक का पूरा प्रभाव जब दिखने लगेगा तो वित्त वर्ष 2025 से लेकर 2027 तक 1.3 ट्रिलियन रुपये का फ्री कैश फ्लो कंपनी जेनरेट करने लगेगी. कंपनी ने अपने कर्ज का भुगतान कर दिया है. आने वाले दिनों में कंपनी के स्टॉक में तेजी के आसार हैं.
ब्रोकरेज हाउस के रडार पर दूसरा स्टॉक निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक है जो अपने डिजिटल इकोसिस्टम को विस्तार कर रही है. ICICI Bank अपने शानदार प्रदर्शन और ग्रोथ क्षमता के चलते टॉप पिक में शामिल है. तीसरा स्टॉक सिगरेट और एफएमसीजी कंपनी आईटीसी है. सिगरेट पर स्टेबल टैक्स के साथ बिजनेस में लगातार ग्रोथ
देखा जा रहा है. FMCG क्षेत्र में, ITC अपनी मजबूत उपस्थिति बाकी कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है. मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का चौथा स्टॉक पिक डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स है डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स अवसरों से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, वित्त वर्ष 24-27 के दौरान राजस्व में 19% CAGR का अनुमान है जो मार्केट शेयर में वृद्धि और स्वदेशीकरण पर जोर के चलते होने वाला है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: