Motor Insurance: गाड़ी का इंश्योरेंस (Motor Insurance) करवाना है तो जल्द करवा लें क्योंकि इसके महंगा होने के आसार नजर आ रहे हैं. हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि जल्द ही आपको अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस पर ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ सकती है. 


IRDA को दिया गया है प्रस्ताव
कुछ ही दिन पहले देश की 25 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA को प्रस्ताव दिया है कि मोटर बीमा के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में 15 से 20 फीसदी का इजाफा किया जाना चाहिए. माना जा रहा है कि 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तो नहीं पूरा किया जा सकता क्योंकि इससे आम वाहन उपभोक्ताओं के लिए इंश्योरेंस कराना एकदम बेहद महंगा हो जाएगा लेकिन इसमें कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी पर आईआरडीए जरूर विचार कर सकता है और इसे अमल में ला सकता है. 


खर्च बढ़ने के पीछे की ये हैं वजह
वाहनों की कम बिक्री होने से इंश्योरेंस कंपनियों का बीमा प्रतिशत घट गया है जिसमें उनकी बीमा कराने वाले ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. एक प्रमुख अखबार की खबर के आधार पर कहा जा रहा है कि कोरोना की वजह से व्हीकल सेल्स में गिरावट देखी गई है और इसके अलावा बीते साल मोटर इंश्योरेंस कंपनियों की ग्रोथ रेट भी निगेटिव में चली गई थी.


थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्लेम भी बढ़े
IRDA ने इस साल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ाने के संकेत दिए हैं , ऐसी खबर सूत्रों से मिली है. इसके साथ ही पिछले साल वैसे भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्लेम में इजाफा हुआ है जिसके चलते मोटर इंश्योरेंस कंपनियां अपना प्रीमियम बढ़ाने के लिए पुरजोर मांग कर रही हैं.


कमर्शियल व्हीकल्स झेलेंगे ज्यादा असर
वैसे तो अनुमान है कि प्रीमियम 5 से 7 फीसदी के बीच बढ़ सकता है लेकिन कमर्शियल गाड़ियों पर इसकी बढ़ोतरी का प्रतिशत 15-20 फीसदी के बीच भी हो सकता है. चूंकि पिछले दो सालों से मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम नहीं बढ़ा है तो इसको ध्यान में रखते हुए प्रीमियम में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं.


ये भी पढ़ें


कल से महंगा मिलेगा दूध, इस बड़ी कंपनी ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें-जानें कहां-कहां बढ़े दाम


भारत में टीवी का बाजार साल 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा-Smart TV की बिक्री बढ़ी