Motor Insurance Premium Hike: गाड़ी चलाना होगा महंगा, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में इजाफा, जानें कब से और कितना बढ़ेगा
Motor Insurance Premium Hike: थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होने से आपके लिए कार या टू-व्हीलर चलाना और महंगा होगा. यहां जानें प्रीमियम में कब से और कितनी बढ़ोतरी होने जा रही है.
![Motor Insurance Premium Hike: गाड़ी चलाना होगा महंगा, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में इजाफा, जानें कब से और कितना बढ़ेगा Motor Insurance Premium Hike from 1st of June, your car and two wheeler insurance will be costly Motor Insurance Premium Hike: गाड़ी चलाना होगा महंगा, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में इजाफा, जानें कब से और कितना बढ़ेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/02183458/car-and-bikes-3-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Third Party Motor Insurance Premium Hike: अगर आपके पास गाड़ी है तो आपके खर्चे और बढ़ने वाले हैं क्योंकि 1 जून से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा होने वाला है. सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भेज दिया है.
क्यों होगा थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस महंगा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में इजाफा कर दिया है जो एक जून से लागू होगा. इसकी वजह से कार और दोपहिया वाहनों (Two Wheeler) का इंश्योरेंस महंगा होने जा रहा है.
एक जून से 'थर्ड पार्टी' मोटर बीमा के प्रीमियम में होगी बढ़ोतरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इससे संबंधित नोटिफिकेशन भेजा जा चुका है. नोटिफिकेशन में संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 2072 रुपये की प्रीमियम दर साल 2019-20 के मुताबिक थी.
जानें कितना बढ़ेगा आपकी कार का इंश्योरेंस प्रीमियम
1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा.
हालांकि 1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में मामूली कमी की गई है और यह 7897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा.
इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा.
जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें
GST Tax Slab को लेकर आई बड़ी जानकारी, क्या जीएसटी स्लैब घटाने जा रही सरकार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)