दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने Elon Musk से पूछा, 'क्या में Twitter का बन सकता हूं CEO', मस्क ने दिया यह दिलचस्प जवाब
Twitter CEO: विश्व से सबसे फेमस यूट्यूबर 'मिस्टर बीस्ट' ने ट्विटर का सीईओ बनने की इच्छा जताई है. ऐसे में इस पर ट्विटर के मालिक और मौजूदा सीईओ ने रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
![दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने Elon Musk से पूछा, 'क्या में Twitter का बन सकता हूं CEO', मस्क ने दिया यह दिलचस्प जवाब Mr Beast Wants to Become Twitter CEO Elon Musk says this know details दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने Elon Musk से पूछा, 'क्या में Twitter का बन सकता हूं CEO', मस्क ने दिया यह दिलचस्प जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/118de93b339714beabe8035e5d1add9a1671773407963279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mr Beast Wants to Become Twitter CEO: दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर 'मिस्टर बीस्ट' (Mr Beast) डोनाल्डसन ने ट्विटर के सीईओ बनने की इच्छा जताई है. हाल ही में ट्विटर के मौजूदा सीईओ एलन मस्क (Elon Musk Twitter CEO) ने ट्विटर के सीईओ पद के लिए एक पोल आयोजित किया था. इस पोल में मस्क (Elon Musk) ने जनता से पूछा था कि वह ट्विटर के सीईओ पद पर बने रहे या उसे छोड़ दें. इसके बाद करीब 17 लाख लोगों में से 57 फीसदी लोगों ने मस्क को पद छोड़ने की सलाह दी थी.
एलन मस्क ने पोल से पहले यह कहा था कि वह इस पोल के रिजल्ट का पालन करेंगे. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ सकते हैं. इस मामले पर जानकारी देते हुए मस्क ने कहा था कि जिस दिन उन्हें ट्विटर को चलाने के लिए कोई 'मूर्ख' मिल जाएगा वह इस पद को छोड़ देंगे. इसके साथ ही मस्क ने यह कहा था कि वह केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को संचालित करेंगे.
Mr Beast ने ट्विटर के सीईओ बनने की जताई इच्छा
दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर जिसके YouTube पर कुल 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और ट्विटर के 16 मिलियन सब्सक्राइबर हैं उन्होंने ट्विटर के सीईओ बनने की इच्छा जाहिर की है. दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर ने मस्क से पूछा कि क्या वह ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं. ऐसे में ट्विटर के मालिक मस्क ने इस सवाल का बेहद दिलचस्प जवाब दिया है. आइए जानते हैं इस बारे में. एलन मस्क ने Mr Beast के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल से बाहर का जवाब नहीं है.
Can I be the new Twitter CEO?
— MrBeast (@MrBeast) December 22, 2022
मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद बहुत कुछ बदला
आपको बता दें अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर कर लिया था. मस्क ने कुल 44 बिलियन डॉलर ट्विटर डील को पूरा किया है. इसके बाद उन्होंने मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया था. मस्क के टेकओवर के बाद से ट्विटर में कई बदलाव आ चुके हैं. मस्क ने हाल ही ट्विटर के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके अलावा ट्विटर में ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन आदि जैसे कई बदलाव मस्क के आने के बाद लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)