MRF Stock: 1 लाख रुपये प्रति शेयर को छूने वाला पहला शेयर बना MRF, इंवेस्टर्स की पौ बारह
MRF Stock: भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में आखिरकार आज वो दिन आज ही है जब किसी शेयर ने 1 लाख रुपये प्रति शेयर के लेवल को छू लिया है.
MRF Stock: भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में आज पहली बार एक शेयर ने एक लाख रुपये प्रति शेयर का स्तर छू लिया है और ये एमआरएफ का शेयर है. दुनिया के 10 सबसे महंगे शेयरों में से ये भारत से इकलौता शेयर है. मद्रास रबर फैक्ट्री यानी एमआरएफ ने ये कारनामा कर दिखाया है और आज बाजार की तेजी में ये शेयर भी जोरदार उछाल के साथ 1 लाख रुपये प्रति शेयर के भाव से भी पार हो चुका है.
हालांकि ये शेयर भारत का सबसे महंगा शेयर पीई के हिसाब से नहीं है. इस शेयर को कीमत के हिसाब से सबसे महंगे शेयर का खिताब मिल चुका है पर पीई के हिसाब से ये शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक नहीं है.
MRF के शेयर की चाल
एमआरएफ के शेयर ने 1,075.25 रुपये या 1.09 फीसदी की ऊंचाई के साथ 1,00,043.80 रुपये के लेवल बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही दिखा दिए थे और ये बीएसई पर जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
मई में भी आया था मौका
इससे पहले मई में स्पॉट मार्केट में एमआरएफ का शेयर 1 लाख रुपये का स्तर छूने से केवल 66.50 रुपये पीछे रह गया था. हालांकि 8 मई को एमआरएफ का शेयर फ्यूचर मार्केट में इस 1 लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक लेवल को छू चुका है.
क्या है इस कंपनी की शुरुआत की कहानी
साल 1946 में जब केएमएम मप्पिलई ने मद्रास रबर फैक्ट्री नाम से एक छोटा प्लांट लगाया. उस समय यह कंपनी बच्चों के खेलने वाले गुब्बारे बनाया करती थी. भारत में एमआरएफ का शेयर कीमत के मामले में 1 लाख रुपये रेट के साथ नंबर वन पर है. हालांकि हनीवैल ऑटोमेशन के शेयर 41152 रुपये प्रति शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद देखें तो पेज इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, 3M इंडिया, अबॉट इंडिया, नेस्ले और बॉश के शेयरों में अच्छी ऊंचाई के साथ ये शेयर देश के सबसे महंगे शेयरों की लिस्ट में हैं.
ये भी पढ़ें