MSCI Rejig: मई में होगा बदलाव, 17 शेयरों को मिल सकता है अरबों डॉलर का इनफ्लो
MSCI May 2024 Rejig: मॉर्गन स्टेनली के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के आधार पर दुनिया भर के प्रमुख फंड अपने निवेश का आवंटन करते हैं...
मॉर्गन स्टेनली के एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में मई में बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव से कई शेयरों को फायदा होने वाला है. जिन शेयरों को बदलाव के बाद इंडेक्स में जगह मिलेगी, उन्हें अरबों डॉलर का इनफ्लो मिल सकता है.
इन्हें दी जा सकती है इंडेक्स में जगह
आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुमान के अनुसार, मई 2024 में एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में होने जा रहे बदलाव में 17 शेयरों को शामिल किया जा सकता है. उनमें जाइडस लाइफ साइंसेज, मैनकाइंड फार्मा, बॉश, जिंदल स्टेनलेस, ओबेरॉय रियल्टी, फीनिक्स मिल्स, सुंदरम फाइनेंस और पीबी फिनटेक के नाम प्रमुख हैं.
इतना आने वाला है इनफ्लो
ईटी की एक रिपोर्ट में आईआईएफएल सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीराम वेलायुद्धन के हवाले से कहा गया है कि जिन 17 नए शेयरों को इंडेक्स में जगह मिलने की संभावना है, उनके चलते लगभग 3.2 बिलियन डॉलर का इनफ्लो आ सकता है. आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, पीबी फिनटेक को इंडेक्स में जगह मिलने पर 250 मिलियन डॉलर का इनफ्लो मिल सकता है.
इन शेयरों को भी हो सकता है लाभ
वहीं जाइडस लाइफ, फीनिक्स मिल्स, सुंदरम फाइनेंस, एनएचपीसी और टोरेंट पावर जैसे शेयरों को 200 मिलियन डॉलर से 230 मिलियन डॉलर इनफ्लो मिलने की उम्मीद है. सोलर इंडस्ट्रीज, ओरेकल फाइनेंशियल, ऑयल इंडिया, केनरा बैंक, इंडस टावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी को भी इंडेक्स में जगह मिल सकती है. वहीं पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को इंडेक्स से बाहर होना पड़ सकता है.
इस तारीख से बदलाव होगा प्रभावी
मॉर्गन स्टेनली के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स को दुनिया के बई बड़े फंड फॉलो करते हैं. वे इंडेक्स के हिसाब से ही पोर्टफोलियो डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. इस कारण जिन शेयरों को इंडेक्स में जगह मिलती है, उन्हें बढ़े इनफ्लो का फायदा मिलने लगता है. एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में यह बदलाव अगले महीने होने जा रहा है, जिसका ऐलान 14 मई को किया जाएगा. इंडेक्स में किए गए बदलाव 31 मई से प्रभावी होंगे.
ये भी पढ़ें: दाल की कीमतों में आ रही तेजी, व्यापारियों पर लग सकती है ये पाबंदी