मॉर्गन स्टेनली के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव (MSCI May 2024 rejig) हो गया है. इसके तहत केनरा बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी, इंडस टावर्स, फीनिक्स मिल्स समेत 13 शेयरों को इंडेक्स में जगह मिली है. वहीं दूसरी ओर पेटीएम समेत तीन शेयरों को इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है.


इन 13 शेयरों को मिली जगह


एमएससीआई में मई महीने में होने वाली समीक्षा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस बदलाव में जिन अन्य शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया गया है, उनमें पीबी फिनटेक, सुंदरम फाइनेंस, बॉश, जिंदल स्टेनलेस, सोलर इंडस्ट्रीज, टोरेंट पावर, मैनकाइंड फार्मा और थर्मेक्स के नाम शामिल हैं. वहीं पेटीएम के अलावा बर्जर पेंट्स और इंद्रप्रस्थ गैस को इंडेक्स से बाहर किया गया है.


इस कारण प्रासंगिक है इंडेक्स


मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल दुनिया भर के वित्तीय बाजारों के लिए कई इंडेक्स जारी करती है. उनमें ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स भी प्रमुख है. इन इंडेक्स के आधार पर दुनिया के टॉप फंड हाउस अपने एसेट को एलोकेट करते हैं. जिन शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जाता है, उन्हें बढ़े इनफ्लो का फायदा मिलने लगता है, वहीं इंडेक्स के बाहर होने वाले शेयरों को इनफ्लो का नुकसान हो जाता है.


इन शेयरों का बढ़ गया वजन


इस बदलाव के बाद जहां पेटीएम, बर्जर पेंट्स और इंद्रप्रस्थ गैस को नुकसान उठाना पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर केनरा बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी, इंडस टावर्स, फीनिक्स मिल्स, पीबी फिनटेक, सुंदरम फाइनेंस, बॉश, जिंदल स्टेनलेस, सोलर इंडस्ट्रीज, टोरेंट पावर, मैनकाइंड फार्मा और थर्मेक्स को इनफ्लो का फायदा होने वाला है. इस बदलाव से यस बैंक, सुजलॉन एनर्जी, वेदांता, जोमैटो और पॉलीकैब जैसे शेयरों को भी फायदा होगा. इंडेक्स में इन शेयरों के वेटेज को बढ़ाया गया है, जिसका मतलब हुआ कि इन्हें अब पहले से ज्यादा इनफ्लो मिलेगा.


इतना आएगा भारत में इनफ्लो


मॉर्गन स्टेनली के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स की मई समीक्षा में किए गए बदलावों से ओवरऑल भारत को फायदा ही होने वाला है. इंडेक्स से 3 शेयर बाहर हुए हैं, जबकि 13 को जगह मिल गई है और कई शेयरों का वेटेज बढ़ा है. इस तरह से ओवरऑल इंडियन स्टॉक्स में इनफ्लो बढ़ने वाला है. ऐसा अनुमान है कि इस बदलाव के बाद भारतीय शेयरों को मिलाकर 2.5 बिलियन डॉलर का पैसिव इनफ्लो मिल सकता है.


ये भी पढ़ें: सुंदर पिचाई ने पहली बार किया ये काम, पड़ गई माइक्रोसॉफ्ट से मदद लेने की जरूरत