World's Top 10 Billionaires: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में नंबर एक स्थान से लेकर टॉप 10 तक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कई धनकुबेरों के स्थान में बदलाव हो चुका है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं और इनकी टक्कर एलन मस्क के साथ देखने को मिली है, जो दूसरे स्थान पर लंबे समय से बने हुए हैं. 


इधर, एलन मस्क के बेहद करीब जेफ बेजोस और बिल गेट्स हैं. ये दोनों तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं काफी समय से टॉप 10 से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी बाहर चल रहे हैं. फरवरी में मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 8वें स्थान थे और अब खिसकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इन दोंनों की दौलत में भी ​इस साल काफी गिरावट देखने को मिली है. 


कहां पहुंच गए अडानी और अंबानी 


इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में कभी 4 नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी रिपोर्ट आने के बाद 37वें स्थान पर पहुंच गए थे. हालांकि कुछ दिनों में रिकवरी के कारण अब ये 23वें स्थान पर हैं. ब्लूमवर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक इनके पास कुल दौलत 53.9 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 8वें से 13वें पायदान पर पहुंच चुके हैं और इनकी कुल संपत्ति 84 अरब डॉलर रह गई है. 


अंबानी और अडानी को कितना नुकसान 


रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल बड़ा नुकसान देखने को मिला है. जनवरी से लेकर अभी तक मुकेश अंबानी ने 3.10 अरब डॉलर की दौलत गंवाई है. सिर्फ 24 घंटे में इन्हें 68.9 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. दूसरी ओर गौतम अडानी को इस साल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. भारत के दूसरे अरबपति ने जनवरी से अभी तक 66.7 अरब डॉलर की दौलत गंवा दी है. 


एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच टक्कर 


ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क की संपत्ति बहुत तेजी से घटी थी, जिस कारण उनका नंबर वन का ताज छिन गया था. अब नंबर वन स्थान पर फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. इनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है और एलन मस्क की संपत्ति 172 अरब डॉलर है. 


कौन कौन टॉप 10 अमीर व्यक्ति 


बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद एलन मस्क, जेफ बेजोस- 139 अरब डॉलर, बिल गेट्स- 125 अरब डॉलर, वारेन बफेट- 115 अरब डॉलर, लैरी एलिशन- 112 अरब डॉलर, लैरी पेज- 110 अरब डॉलर, स्टीव बाल्मर- 109 अरब डॉलर, सर्गी ब्रिन- 104 नौवें नंबर पर और दसवें स्थान पर कार्लोस स्लिम- 93.7 अरब डॉलर हैं. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के 10 में से छह शेयरों में गिरावट, 4 फीसदी से ज्यादा गिरा ये स्टॉक