Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं. मुकेश अंबानी और उनके परिवार के कई सदस्य रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50.33 फीसदी शेयरहोल्डर हैं. उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा रिलायंस से ही आता है. यही वजह है कि अंबानी परिवार (Ambani Family) को भी एशिया की सबसे अमीर फैमिली माना जाता है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 113.5 अरब डॉलर है. अंबानी परिवार ने वित्त वर्ष 2023-24 में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिविडेंड से 3,322.7 करोड़ रुपये कमाए हैं.


जानिए कितनी है मुकेश अंबानी की सैलरी 


मुकेश अंबानी पिछले 4 साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज से कोई सैलरी नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कोविड महामारी के दौरान यह फैसला लिया था. हालांकि, उन्हें कंपनी की ओर से ट्रेवलिंग, होटल, कार, कम्युनिकेशन और खाने-पीने समेत कई तरह के खर्चों की रकम मिलती है. इसमें उनकी पत्नी और सहयोगी स्टाफ भी शामिल रहता है. उनके बिजनेस ट्रिप का पूरा खर्चा कंपनी उठाती है. इसके अलावा कंपनी ही मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा का पूरा खर्च उठाती है. 


नीता अंबानी की कितनी हुई कमाई 


मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन एवं एमडी हैं. इसके अलावा वह अगस्त, 2023 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी थीं. उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख रुपये सिटिंग फीस और 97 लाख रुपये कमीशन के तौर पर दिए गए थे. 


दोनों बेटे और बेटी भी संभाल रहे कई पद 


मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के चेयरमैन हैं. बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की एमडी हैं. इसके अलावा वह जियो इंफोकॉम के बोर्ड में भी शामिल हैं. अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जियो प्लेटफॉर्म, रिलायंस रिटेल, रिलायंस न्यू एनर्जी (Reliance New Energy) और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के डायरेक्टर हैं. इसके लिए यह सभी सैलरी लेते हैं.


ये भी पढ़ें 


आ गया JSW Group में निवेश का बड़ा मौका, 4000 करोड़ रुपये का आएगा आईपीओ