(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ratan Tata: अंबानी फैमिली ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की, नीता अंबानी बोलीं- देश ने अपना महान बेटा खो दिया
Ambani Family: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कहा कि रतन टाटा एक महान शख्सियत थे. उन्होंने समाज और देश के हित में हमेशा काम किया. उनका जाना हम सभी के लिए एक क्षति है.
Ambani Family: टाटा ग्रुप के मार्गदर्शक रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं हैं. रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन 86 वर्ष की उम्र में हो गया था. भारत समेत पूरी दुनिया से रतन टाटा की मृत्यु पर शोक संदेश आ रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को रतन टाटा के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही उन्हें देश का महान बेटा बताया गया.
नीता अंबानी ने कहा- रतन टाटा के जाने से हम सभी दुखी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना दीवाली डिनर को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि रतन टाटा महान इंसान थे. कारोबार को लेकर उनका विजन शानदार था. साथ ही वह अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा परोपकार में दान किया करते थे. देश को जब भी जरूरत पड़ी, रतन टाटा मजबूती से खड़े रहे. उन्होंने हमेशा कारोबार के साथ ही कर्मचारियों और समाज के भले में निर्णय लिए. उनके जाने से हम सभी बहुत दुखी हैं. इस कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों कर्मचारियों ने भी रतन टाटा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आकाश अंबानी समेत पूरे परिवार को देते रहे मार्गदर्शन
नीता अंबानी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि रतन टाटा न सिर्फ मेरे ससुर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के अच्छे दोस्त थे बल्कि उन्होंने मेरे पति मुकेश अंबानी और परिवार के साथ भी मित्रवत व्यवहार किया. उन्होंने मेरे बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को भी मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वह खड़े होकर रतन टाटा को याद करें. इस दौरान मुकेश अंबानी बहुत भावुक दिखाई दिए.
Smt. Nita and Shri Mukesh Ambani, their family members, Reliance leadership and thousands of employees pay tribute to Shri Ratan Tata at the Reliance Industries Annual Diwali dinner. Smt. Nita Ambani called him a 'Great Son of India', a visionary industrialist and philanthropist… pic.twitter.com/cRk1xRQIag
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) October 15, 2024
ये भी पढ़ें
Harsh Goenka: ‘ऐसे कमाई जाती है इज्जत’, इस देश के प्रधानमंत्री के मुरीद हुए हर्ष गोयनका