Mukesh Ambani With Family in Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के प्रांगण से उनकी तस्वीर सामने आई जिसमें वो पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस तस्वीर में मौजूद दिख रहे हैं. राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के अवसर पर देश के कई जाने-माने उद्योगपति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनमें मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी शामिल रहे.
मुकेश अंबानी ने क्या कहा
मुकेश अंबानी ना केवल भारत के सबसे रईस शख्स हैं बल्कि ये अरबपति कारोबारी भगवान में अटूट श्रद्धा भी रखते हैं. आज सुबह जब मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उन्होंने यही कहा कि "प्रभु राम आ रहे हैं और 22 जनवरी को पूरे देश में राम दीवाली मनाई जाएगी."
पूरे परिवार के साथ लिया राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा
मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और छोटे बेटे अनंत अंबानी शामिल हुए. आकाश अंबानी के साथ उनकी पत्नी श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, अनंत अंबानी के साथ उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने. अंबानी परिवार की एक साथ खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमें परिवार के सभी लोग एक साथ भक्ति भाव में दिखाई दे रहे हैं.
परिवार सहित मुकेश अंबानी की तस्वीर चर्चित हुई
मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ राम मंदिर के प्रांगण में तस्वीर खिंचाई और इसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. आज सुबह मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा था कि "ये एक ऐतिहासिक दिन है."
ये भी पढ़ें