एक्सप्लोरर
Jio-Facebook डील के बाद मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, जैक मा को पीछे छोड़ा
फेसबुक-जियो डील के बाद मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और उन्होंने अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को दूसरे नंबर पर पीछे छोड़ दिया है.
![Jio-Facebook डील के बाद मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, जैक मा को पीछे छोड़ा Mukesh Ambani become richest person of Asia after Jio-Facebook Deal, Jack Ma at second place Jio-Facebook डील के बाद मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, जैक मा को पीछे छोड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/23144410/mukesh-Ambani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फेसबुक ने 5.7 अरब डॉलर यानी करीब 43,574 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस जियो में किया है. इस सौदे के साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और उन्होंने चीन में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ दिया है.
मुकेश अंबानी ने जैक मा को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स के तमगे पर कब्जा कर लिया है और ये फेसबुक-जियो की डील के बाद हुआ है. मुकेश अंबानी की वैल्थ में कल ही 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और ये 49 अरब डॉलर हो गई है. इस तरह जैक मा से उनकी संपत्ति करीब 3 अरब डॉलर ज्यादा हो चुकी है.
मंगलवार तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई थी और ये 14 अरब डॉलर तक कम हो गई थी और वहीं जैक मा की संपत्ति में 1 अरब डॉलर की गिरावट आई थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को शानदार उछाल
टेक दिग्गज फेसबुक के साथ डील की खबरों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को शानदार उछाल दर्ज किया गया और ये एक समय तो 11 फीसदी ऊपर 1375 रुपये पर कारोबार कर रहा था . कारोबार बंद होते समय आरआईएल का शेयर 9.83 फीसदी ऊपर 1359 रुपये पर जाकर बंद हुआ. सिर्फ कल ही कल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 90,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था.
क्या है फेसबुक-जियो डील में
फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपए के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. ये भारत में किसी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सदेारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई है. फेसबुक के निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें
Jio-Facebook डील पर मुकेश अंबानी ने जताई खुशी, कहा- सौदे का लोकल ई-कॉमर्स पर होगा जोर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)