Mukesh Ambani Birthday: 66 साल के हुए मुकेश अंबानी, जानिए उनके यमन में जन्म से लेकर एशिया के सबसे रईस बनने तक का सफर
Mukesh Ambani: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी आज अपना जन्मदिन मना रहे है. वह आज 66 साल के हो गए हैं. हम आपको मुकेश अंबानी के कारोबारी सफर के बारे में बता रहे हैं.
Happy Birthday Mukesh Ambani: देश की दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज 66 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 19 अप्रैल, 1957 को यमन में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के घर में हुआ था. मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के टॉप 15 रईसों की लिस्ट में भी आता है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Billionaires List) में मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 86.3 बिलियन डॉलर है. पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद वो रिलायंस के चेयरमैन बने. अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने कंपनी को आसमान की नई बुलंदियों तक पहुंचा दिया है. आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के कारोबारी सफर के बारे में.
कैसे हुई बिजनेस वर्ल्ड में एंट्री
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में उन्होंने एडमिशन लिया था मगर बाद में पढ़ाई बीच में छोड़कर साल 1981 में पिता के बिजनेस से जुड़ गए. साल 1985 में रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्री का नाम बदल कर रिलायंस इंडस्ट्रीज कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड की भी शुरुआत की थी.
Warm birthday greetings to Shri Mukesh Ambani. Your farsightedness and proactive approach have been instrumental in transforming people's lives and taking our nation to new heights. May Lord Dwarkadheesh bless you with good health and happiness.#MukeshAmbani pic.twitter.com/CuwzYyg1I5
— Parimal Nathwani (@mpparimal) April 19, 2023
पिता के निधन के बाद बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु 6 जुलाई, 2002 को हो गई. पिता के मृत्यु के बाद मुकेश अंबानी का अपने भाई अनिल अंबानी के साथ बिजनेस को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद रिलायंस का बंटवारा कर दिया गया. बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी के बाद रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड और छोटे भाई अनिल अंबानी के पास रिलायंस इंफोकॉम पहुंच गई है.
कितनी है रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू
मुकेश अंबानी ने दिन रात मेहनत करके अपनी कंपनी को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बना दिया है. साल 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट वैल्यू केवल 75,000 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 15 लाख करोड़ के पार जा चुका है. एक समय पर इस कंपनी का मार्केट पैक 19 लाख करोड़ को पार कर गया था.इसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू में कुछ गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 15 लाख करोड़ के आसपास है.पिछले साल मुकेश अंबानी ने अपने उत्तराधिकार योजना के बारे में जानकारी देते हुए टेलीकॉम और रिटेल की लीडरशिप आकाश और ईशा अंबानी को सौंप दी थी. वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी को एनर्जी का बिजनेस सौंप दिया गया है.
मुकेश अंबानी हैं एशिया के सबसे बड़े रईस
फोर्ब्स ने हाल ही में बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes 2023 Billionaires List) के मुताबिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वह विश्व भर के अमीरों की लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं. पिछले साल तक मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल थे, मगर पिछले साल रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट के बाद वह टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें-