Mukesh Ambani Update: मुकेश अंबानी ने फिर दुबई के पाम जुमेराह में खरीदी 1350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी!
Mukesh Ambani Buys Property In Palm Jumeirah: दुबई के लैंड डिपार्टमेंट के मुताबिक पाम जुमेराह में 1300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी डील हुई है. खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया गया.
![Mukesh Ambani Update: मुकेश अंबानी ने फिर दुबई के पाम जुमेराह में खरीदी 1350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी! Mukesh Ambani Buys Villa In Dubai Palm Jumeirah In 163 Million Dollars, Know Details here Mukesh Ambani Update: मुकेश अंबानी ने फिर दुबई के पाम जुमेराह में खरीदी 1350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/02080009/2-mukesh-ambani-become-2nd-richest-in-asia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Ambani Buys Property In Dubai: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुबई में प्रॉपर्टी एम्पायर बनाने में जुट गए हैं. उ्होंने एक बार फिर पाम जमेराह में बीच के किनारे विला खरीदा है. मुकेश अंबानी ने बीते हफ्ते 163 मिलियन डॉलर यानि 1350 करोड़ रुपये में पाम जुमेराह में इस विला को खरीदा है. माना जा रहा है कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी को कुवैती बिजनेस दिग्गज मोहम्मद अलशाया से खरीदा है.
मुकेश अंबानी ने इस वर्ष मार्च 2022 में दुबई के पाम जुमेराह में ही अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए प्रॉपर्टी खरीदा था. तब उन्होंने इस प्रॉपर्टी को 80 मिलियन डॉलर 660 करोड़ रुपये में खरीदा था. दुबई के प्रॉपर्टी मार्केट में ये सबसे महंगी डील में से एक थी और 7 महीने तक ये रिकॉर्ड बना रहा. लेकिन इस बार उन्होंने उससे भी महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है. इससे पहले उन्होंने यूके के कंट्री क्लब स्टोक पार्क को 79 मिलियन डॉलर में खरीदा था. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी न्यूयार्क में भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तलाश रहे हैं. जिस कुवैती बिजनेसमैन मोहम्मद अलशाया से उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदी है उनके पास रिटेल ब्रांड स्टारबक्स, एच एंड एम, विक्टोरिया सीक्रेट के लोकल फ्रैंचाइजीज मौजूद है.
मुकेश अंबानी के पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी खरीदने के बाद वहां दुनिया के रईसों के प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ मची है. हाल ही में किसी खरीदार ने 82.2 मिलियन डॉलर यानि करीब 700 करोड़ रुपये में यहां प्रॉपर्टी खरीदी है. लेकिन इस महीने दुबई के प्रॉपर्टी बाजार में सबसे महंगी डील हुई है. दुबई के लैंड डिपार्टमेंट के मुताबिक पाम जुमेराह में 1300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी डील हुई है. हालांकि खरीदार के पहचान का खुलासा नहीं किया गया.
दुबई के रियल एस्टेट मार्केट में प्रॉपर्टी बूम देखने को मिला है. यहां 70 फीसदी ट्रांजैक्शन कैश में होता है इसलिए डील जल्द पूरी हो जाती है. बीते एक सालों में यहां रियल एस्टेट की कीमतों में 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. साथ दुनिया के सबसे चेहते और महंगी प्रॉपर्टी बाजारों में से एक बन चुका है. रूस यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद कई अमीर रूसी उद्योगपति भी दुबई का पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी खरीदने लगे हैं. हाल के दिनों में इनकी तादाद जबरदस्त बढ़ी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)