Mukesh Ambani Company Jio Finacial Servises Limited: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 31 अगस्त को कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacial Servises ) को 1 सितंबर को बेंचमार्क 30 पैक सेंसेक्स समेत बीएसईट इंडेक्स से हटा दिया जाएगा. बीएसई से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को पहले ही हटाया जाना था, लेकिन लगातार लोअर सर्किट के कारण इसमें देरी की गई. 


बीएसई की नोटिस में जानकारी दी गई है कि मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अलग होकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के लिस्ट होने के बाद बीएसई इंडेक्स (BSE) से हटा दिया जाएगा. शुरुआत में इसे 23 अगस्त तक हटाने का लक्ष्य रखा गया था. 


लोअर सर्किट के कारण देरी 


कंपनी के लिस्ट होने के बाद लगातार गिरावट देखी जा रही थी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लगातार लोअर सर्किट पर लगने के कारण स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स से इसे बाहर करने के प्लान को टाला गया और अब इसे 1 सितंबर यानी आज से बीएसई इंडेक्स से हटाया जा रहा है. 


अब तेजी से चढ़ रहा ये स्टॉक 


रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का ये स्टॉक अब तेजी से चढ़ने लगा है. यह पिछले तीन दिनों से बढ़त हासिल कर रहा है. कंपनी ने लगातार ​तीसरे कारोबारी सत्र में हर दिन 5 फीसदी की उछाल प्राप्त की है. यह स्टॉक कल बाजार बंद होने तक बीएसई पर 242.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. 


एनएसई से कब होगा बाहर 


नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, जेएफएस सेंसेक्स के भार का 1.1 प्रतिशत है, जिससे करीब 60 मिलियन शेयरों की 18 करोड़ डॉलर प्राइस की निष्क्रिय बिक्री हो सकती है. नुवामा ने कहा कि जियो फाइनेंशियल को निफ्टी सूचकांकों से तब तक नहीं हटाया जाएगा, जब तक कि यह उच्च स्तर सीमा तक नहीं पहुंच जाता है. 


ये भी पढ़ें 


Railway Board CEO: कौन हैं जया वर्मा सिन्हा? 105 साल के ​इतिहास में बनी भारतीय रेलवे की पहली महिला चेयरमैन