नई दिल्लीः फोर्ब्स ने आज दुनिया के सबसे ताकतवर 75 लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं के नाम ही प्रमुखता से शामिल हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है और पीएम मोदी सूची में नौवें स्थान पर हैं. वहीं इस सूची में कई बिजनेसमैन के नाम होना भी बेहद बड़ी बात है क्योंकि ये वो लोग हैं जिन्होंने दुनिया में बड़े बदलाव लाने का काम किया है.
दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में भारत की तरफ से एकमात्र भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी चुने गए हैं जिनका सूची में 32वां स्थान है. फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति अंबानी ने 2016 में भारत के अति-प्रतिस्पर्धी बाजार में 4 जी सेवा जियो शुरू करके कीमत की जंग छेड दी.
लिस्ट में अन्य बिजनेसमैन को देखा जाए तो अमेजन के सीईओ जैफ बेजोस सूची में सबसे आगे हैं जिनका लिस्ट में पांचवां स्थान है. इसके बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 13वें स्थान पर हैं और अलीबाबा के प्रमुख जैक मा 21वें स्थान पर हैं. एपल के सीईओ टिम कुक 24वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी 32वें स्थान पर हैं और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 40वें स्थान पर आए हैं.
फोर्ब्स ने कहा, 'धरती पर लगभग 7.5 अरब लोग हैं, लेकिन इन 75 पुरुषों और महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया है. फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है, जिनका कार्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो.'